By: D.K Chaudhary
- भारत की पहली गोल्फर जिसने एलपीजीए की सत्रांत सीएमई ग्रुप टूर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया- अदिति अशोक
- पहले एशिया पेसेफिक कम्यूटर इमरजेंसी रिस्पान्स टीम (एपीसीईआरटी) सम्मेलन में जितने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भाग लेंगे- 300
- केरल के सबसे अमीर मंत्री का नाम जिसको जमीन हड़पने के आरोप कारण पद से त्यागपत्र देना पड़ा- थॉमस चांडी
- सऊदी अरब में योग को खेल गतिविधियों के रूप में मान्यता प्रदान की, इसका श्रेय जाता है- नउफ मरवई
- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार नोटबंदी के बाद पैनकार्ड आवेदन की संख्या में जितने प्रतिशत वृद्धि हुई- 300
- भारत एवं वह देश जिसके मध्य अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) की एक सीट पर चुनाव बेनतीजा रहा – ब्रिटेन
- इन्हें हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है – उत्पल कुमार सिंह
- वह देश जिसने हाल ही में विश्व का पहला विद्युत् संचालित मालवाहक जहाज लॉन्च किया – चीन
- नेपाल ने जिस देश की सरकारी कंपनी के साथ लगभग 2.5 बिलियन डॉलर के 1200 मेगावाट के पनबिजली परियोजना का समझौता रद्द कर दिया- चीन
- जगदीश मोहन का हाल ही में निधन हो गया है. वे जो थे- गायक
- जिस राज्य सरकार ने हाल ही में नई रेत खनन नीति 2017 लागू करने का निर्णय लिया- मध्य प्रदेश सरकार
- राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को दिल्ली में चल रही जितने साल पुरानी टैक्सियों पर चिंता जताते हुए जब्त करने का निर्देश दिया है- दस साल
- पुणे जिस संस्था ने स्पष्ट किया कि पश्चिम एशिया में धूल भरी आंधी से दिल्ली में धुंध का संकट गहराया है- सफर
- उपराष्ट्रपति ने 15 दिन तक चलने वाले आदि महोत्सव का उद्घाटन किया. इसका शीर्षक है- ‘आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और व्यापार का उत्सव’
- राष्ट्रपति ने बाल दिवस के अवसर पर 16 बच्चों को सम्मानित किया. इनमें से जितने बच्चों को रजत पदक प्रदान किए गए- 15
- जापान ने जिस देश के साथ संयुक्त नौसैन्य अभ्यास शुरू किया- अमेरिका
- चीन में तीन यूसीएलए बास्केटबाल खिलाड़ियों को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है, उन पर जो आरोप हैं- चोरी
- जिस देश में समलैंगिक शादी के पक्ष में आम लोगों ने मतदान किया- ऑस्ट्रेलिया
- नागरिक उड्डयन सहयोग प्रोत्सा हन हेतु भारत ने जिस देश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी- पोलैंड
- भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कंपनियों ने जिस देश में 1.13 लाख नौकरियों का सृजन किया है- अमेरिका
- केंद्र सरकार ने जिस शहर में बीएस-6 वाहन ईंधन तय समय से पहले लागू करने का फैसला किया है- दिल्ली
- जिसने बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए- राष्ट्रपति
- हाल ही में जिस मंत्रालय ने नेशनल पावर पोर्टल (एनपीपी) लांच किया है- विद्युत मंत्रालय
- भारत का पहला जनजातीय उद्यमशीलता सम्मेलन हाल ही में इस स्थान पर आयोजित किया गया – दंतेवाड़ा
- विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा बिजली संबंधी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए आरंभ किया गया पोर्टल – नेशनल पावर पोर्टल (एनपीपी)
- जिस देश में 14 नवंबर 2017 को 10वां दक्षिण एशिया आर्थिक शिखर सम्मेलन (एसएईएस) शुरू हो गया है- नेपाल
- जिस देश में फीफा विश्व कप 2018 आयोजित किया जा रहा है- रूस
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 नवम्बर 2017 को जिस शहर में 37वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2017 (आईआईटीएफ) का उद्घाटन किया- नई दिल्ली
- जिस देश ने 01 जनवरी 2018 से ऐसे भारतीयों के लिए वीजा नियमों को सरल बनाएगा जो कम समय तक रूकने के लिए बहु प्रवेश वीजा के लिए आवेदन करते हैं- जापान
- वह राज्य जिसमें जन धन खातों की संख्या सर्वाधिक है- उत्तर प्रदेश