GK in Hindi Questions Answers, 8th April 2017

By: D.K Choudhary

1. शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी है ?

Ans-थायराइड
2. संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ?

Ans-व्हेल मछली
3. ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी ?

Ans-लैंड स्टेनर
4. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ?

Ans-बॉक्साइट
5. पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ?

Ans-स्पुतनिक-1
6. किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?

Ans-डायनेमो
7. कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति क्या कहलाती है ?

Ans-RAM-Random Excess Memory
8. रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ?

Ans-भूकंप की तीव्रता
9. भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है ?

Ans-एल्युमीनियम
10. किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैं ?

Ans-शुक्र
11. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ?

Ans-क्षोभमंडल
12. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ?

Ans-4 मिनट
13. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ?

Ans-जिप्सम
14. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ?

Ans-गलफड़ों
15. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?

Ans- प्रकाश संश्लेषण
16. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ?

Ans-अपकेन्द्रिय बल
17. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है?

Ans-मुंबई
18. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?

Ans-खान अब्दुल गफ्फार खान
19. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

Ans-ग्रीनलैंड
20. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे?

Ans-डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
21. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?

Ans-कपास
22. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया?

Ans- नादिरशाह
23. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?

Ans-अरावली पर्वतमाला
24. धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ?

Ans-71%
25. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ?

Ans-बांग्लादेश

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …