GK in Hindi Questions Answers 25th Sep 2017

By: D.K Choudhary

एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
Answer: जिन लीकुन

निम्न में से कौन सा राज्य जीएसटी बिल पारित करने वाला अंतिम राज्य बन गया है?
Answer: जम्मू और कश्मीर

10 वें भारत-जॉर्डन व्यापार और आर्थिक संयुक्त समिति (टीईजेसी) की बैठक हाल ही में _______________ में आयोजित हुई थी.
Answer: नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया से भारतीय प्रवासियों के लाभ के लिए प्रेषक सुविधा हेतु कौन से उधारदाता ने पीएफजी विदेशी मुद्रा के साथ करार किया है?
Answer: साउथ इंडियन बैंक

वैश्विक साइबर सिक्योरिटी सूचकांक में भारत की 165 देशों में से रैंकिंग क्या है जो दुनिया भर में साइबर सिक्योरिटी के लिए प्रतिबद्धता को मापता है?
Answer: 23वीं

यूरोपीय संसद ने यूरोपीय संघ और किस देश के बीच अब तक की प्रथम सहयोगी सौदे की भारी मंजूरी दी है?
Answer: क्यूबा

यूरोपीय संसद का मुख्यालय _____________ में है.
Answer: ब्रुसेल्स, बेल्जियम

वैश्विक साइबर सिक्योरिटी सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर है?
Answer: सिंगापुर

कर्नाटक सरकार ने अभिनव स्टार्टअप को पहचानने और उनका परिपोषण करने के लिए _____________ नामकएक योजना शुरू की है.
Elevate 100

इज़राइल की यात्रा पर प्रधान मंत्री मोदी कासमकक्ष कौन थे?
Answer: बेंजामिन नेतन्याहू

बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच ने ____________ को ‘Save public sector banks’ दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.Answer: 19 जुलाई
प्रयुत चान-ओ-चा, किस देश के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं?

Answer: थाईलैंड

उस केन्द्रीय मंत्री का नाम बताएं जिन्होंने हाल ही में दिल्ली वार्ता के 9 वें संस्करण का उद्घाटन किया?
Answer: श्रीमती. सुषमा स्वराज

भारत के वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौन हैं?
Answer: श्रीमती. निर्मला सीतारमण

निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लुएंजा(H5N1 and H5N8) से खुद को मुक्त घोषित किया?
Answer: भारत

ओडिशा सरकार ने इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के साथ भुवनेश्वर में एक उच्च प्रदर्शन अकादमी स्थापित करने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटेंट (EOI) पर हस्ताक्षर किए. EOI का पूर्ण रूप क्या है?
Answer: Expression of Intent

हाल ही में जारी की गयी FIFA वर्ल्ड रैंकिंग में भारत 96 वें स्थान पर पहुँच गया है. FIFA का मुख्यालय कहाँ पर है?

Answer: ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड

पंकज आडवाणी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप 2017 में हराया. चैंपियनशिप को _________ में आयोजित किया गया था.
Answer: किर्गिज़स्तान

कृषि से लेकर पानी के संरक्षण तक के क्षेत्रों में भारत और इज़राइल के मध्य कुल सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे. इजरायल की राजधानी ___________________ है.
Answer: जेरूसलम

चीन में स्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने _____________ में 4,000 गांवों में सड़कों के निर्माण के लिए $ 329 मिलियन लोन को मंजूरी दे दी है.
Answer: गुजरात

ट्राईलेटरल मलाबार नौसैनिक अभ्यास इस माह (जुलाई) में किन तीन देशों के बीच आरम्भ होगा?
Answer: भारत, अमेरिका और जापान

भारत की किस शॉट पुट खिलाडी को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 के पहले दिन महिलाओं के शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीता.
Answer: मनप्रीत कौर

निम्न में से किस बैंक के साथ, Indus OS ने भारत में OS-एकीकृत UPI भुगतान मंच को लॉन्च करने के लिए भागीदारी की है?
Answer: येस बैंक

किस देश के साथ, भारत ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में 14-दिवसीय संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया है?
Answer: थाईलैंड

एक अंतरराष्ट्रीय संस्था जो जलवायु नीतियों पर केंद्रित है, उसने TERI को विश्व के शीर्ष थिंक टैंक में स्थान प्रदान किया है. TERI में ‘R’ का पूर्ण रूप क्या है?
Answer: Resources

TERI का वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
Answer: अजय माथुर

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
Answer: संजय कुमार

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का मुख्यालय _____________ में है.
Answer: नई दिल्ली

ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में घरेलू कोयला आधारित आईपीपी के लिए ई-बिडिंग पोर्टल लॉन्च किया है. IPP का पूर्ण रूप ______________ है.
Answer: Independent Power Producer

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …