By: D.K Choudhary
हिमालय की उत्पत्ति का सबसे स्वीकृत सिद्धांत कौन-सा है?
भू-विवतॅनिक सिद्धांत
रामेश्वरम द्वीप से लेकर श्रीलंका तक कौन सी खाड़ी स्थित है?
मन्नार की खाड़ी
फिरोजाबाद (उ. प्र.) किस कुटीर उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
काँच के कुटीर उद्योग के लिए
बोकारो एवं भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किये गये थे?
पूर्व सोवियत संघ के सहयोग से
‘मूक घाटी परियोजना’ किस राज्य की परियोजना है?
केरल की
भारत में सबसे अधिक उर्वरकों का उत्पादन कौन करता है?
नेशनल फर्टिलाइजर्स लि. (NFL)
विद्युतचालित रेल के इंजनों का निर्माण कहाँ किया जाता है?
चित्तरंजन में
‘हल्दिया तेल शोधक कारखाना’ किस राज्य में स्थित है?
पश्चिम बंगाल में
जौनसारी, खरवार, थारू किस राज्य की प्रमुख जनजातियाँ हैं?
उत्तराखंड की
‘टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी’ (TISCO) किस क्षेत्र की कम्पनी है?
निजी क्षेत्र की
‘नैवेली लिग्नाइट निगम’ किस राज्य से लिग्नाइट कोयला निकालता है?
तमिलनाडु से
‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ’ किसे कहा जाता है?
स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को
मोटर गाड़ियों का निर्माण करने वाली’ हेनरी फोडॅ कम्पनी’ कहाँ स्थित है?
डेट्रायट में
यूक्रेन
‘दण्डकारण्य योजना’ किस राज्य की योजना है?
छत्तीसगढ़ की
‘हम्बोल्ट धारा’ किस तट के समीप से बहती है?
दक्षिणी अमेरिका का पश्चिमी तट
भारत का कौन-सा स्थान भूमध्यरेखा के सबसे निकट में स्थित है?
इन्दिरा प्वॅाइण्ट
रेडियो तरंगें वायुमंडल के किस परत द्वारा परावतिॅत होती हैं?
आयन मण्डल
पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करने वाली ‘एटा’ जनजाति किस देश में पायी जाती है?
फिलिपीन्स
किस राज्य की सीमाएँ चीन और पाकिस्तान दोनों ही देशों की सीमा को छूती है?
जम्मू व कश्मीर
‘क्रा नहर’ किस देश में स्थित है?
थाईलैंड
कौन-सा हिमालयी भाग काली और तीस्ता नदियों के बीच स्थित है?
नेपाल हिमालय
जनसंख्या की दृष्टि से संसार में भारत का कौन-सा स्थान है?
दूसरा
क्षेत्रफल की दृष्टि से संसार में भारत का कौन-सा स्थान है?
सातवाँ
भूमध्यसागर की लम्बाई कितनी है?
6378 कि.मी.