GK In Hindi Questions Answers 24th Oct 2017

By: D.K Choudhary

1. किसकी मदद से चन्द्रगुप्त मौर्य ने भारत में प्रथम महान राज्य की स्थापना की थी ?
Ans.  कौटिल्य !

2. शारजाह कप किस खेल से संबंधित है ?
Ans. क्रिकेट !

3. विक्रम संवत् का जनक किसे कहा जाता है ?
Ans. राजा विक्रमादित्य !

4. शक संवत् का जनक किसे कहा जाता है ?
Ans. कनिष्क !

5. थॉमस कप किस खेल से संबंधित है ?
Ans. बैडमिंटन (पुरुष) !

6. प्रसिद्ध पुस्तक “राजतरंगिणी” किसकी रचना है ?
Ans. कल्हण !

7. भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है ?
Ans. भारतीय रेलवे !

8. सबसे बडा महासागर है ?
Ans. प्रशान्त महासागर !

9. विश्व की सबसे बडी नदी है ?
Ans. नील नदी (मिस्र) !

10. सर्वाधिक अम्लीय वर्षा वाला देश है ?
Ans. नार्वे !

11. नील नदी का उद्गम स्थल है ?
Ans. विक्टोरिया झील !

12. भारतीय रेल कितने क्षेंत्रों (जोन) में बाँटी गई है ?
Ans. 17 !

13. केन्द्रीय भवन निर्माण अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
Ans. रुड़की

14. विश्व जल संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 22 मार्च को !

15. विश्व का सबसे गहरा सागरीय गर्त है ?
Ans. मेरियाना गर्त (प्रशांत महासागर)

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …