GK in Hindi Questions Answers 22nd Sep 2017

By: D.K Choudhary

एशिया पेसिफिक एकॉनोमिक कॉर्पोरेशन की स्थापना कब की गई ।
1989

सुभाष चंद्र बोस को किसने सबसे पहले “नेताजी” कह कर सम्बोधित किया था ।
एडोल्फ हिटलर ।

ईसरो का 100 वां मिशन कौन सा था ।
पी.एस.एल.वी.-21 । PSLV-21

किताब “मदर” किस लेखक द्वारा लिखी गई है ।
मैक्सिम गॉर्की

बीजापुर में स्थित गोल गुंबज का निर्माण किसने किया था ।
मोहम्मद आदिल खान

इलेक्ट्रोनस की खोज किसने की थी ।
जे.जे. थोम्सन

भोपाल गैस कांड में कौन सी गैस लोगो की मौत का कारण बनी थी
मिथाइल आइसोसाइनेट ।

भोपाल गैस कांड कब गठित हुआ था ।
दो और तीन दिसम्बर 1984 की आधी रात को ।

ई.पी.ज़ेड. की फुल फोर्म क्या है ।
एक्स्पोर्ट प्रोसेसिंग़ ज़ोन ।

ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है ।
16 सितम्बर ।

सबसे पहला अत्याधिक प्रयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र कौन सा था ।
मोसैक (जो कि 1993 में रिलिज़किया गया था) ।

जीवन बीमा को राष्ट्रीय कब किया गया ।
1956

बहमानी साम्राज्य का अन्तिम सम्राट कौन था ।
कलीम उल्लाह शाह ।

मैरी कॉम का सम्बंध किस खेल से है ।

बोक्सिंग

भारत में स्थापित सबसे पहला बैंक कौन सा था ।
बैंक ऑफ हिंदुस्तान ।

रेडियम की खोज किसने की थी
रोबर्ट पाइरे और मैडम क्यूरी ने ।

सबसे पहले कौन से जानवर को अंतरिक्ष में भेजा गया था और उसका क्या नाम था । Sabse
लैका (कुतिया) जो कि स्पूतनिक-॥ में भेजी गई थी ।

किस भारतीय जेल को नेशनल हेरिटेज साइट घोषित किया गया है ।
अंडेमान जेल ।

पहली भारतीय जिसने विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया

रीटा फारिया ।

पहला ब्रिटीश वायसराय कौन था ।
लोर्ड केनिंग ।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …