By: D.K Choudhary
1. जोधपुर की नूरजहां कहा जाता है-
– गुलाब राय
2. भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है।
– गुड़गांव
3. नरेगा योजना का प्रारूप किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया।
– ज्यां द्रेज
4. राजस्थान में पंचायती राज प्रशिक्षण के प्रथम केंद्र का शुभारंभ कहां हुआ।
– सरदारशहर
5.राजस्थान राज्य की पहली किसान कम्पनी गठित की गई।
– झालावाड़
6. जिंदोली घाटी किस जिले में स्थित है।
– अलवर
7. राजस्थान राज्य का पहला गैस संचालित शव दाहगृह कहां स्थापित किया गया।
– उदयपुर
8. देश में 14 शहरों में नवाचार विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। राज्य में किस थीम पर विवि खुलेगा।
– सौर ऊर्जा के लिए
9. पर्यावरण नीति बनाने वाला पहला राज्य है।
– राजस्थान
10.राजस्थान राज्य का पहला ‘रेलवे मेडिकल कॉलेज’ स्थापित करने की योजना कहां है।
– जोधपुर
11. हम्मीर महाकाव्य के लेखक है-
– नयनचंद्र सूरी
12. ‘अहीरवाटी’ बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है-
– अलवर
13. राजस्थान में कैक्टस गार्डन कहां है-
– जैसलमेर
14. तेंदू पत्ते का स्थानीय नाम है-
– टिमरु
15. ‘रेड डेन’ गाय की नस्ल का उत्पत्ति स्थल है-
– डेनमार्क
16. ‘पोर्ट लैंड’ किसकी किस्म है-
– सीमेंट
17. बीजक की पहाड़ी किस जिले में स्थित है-
– जयपुर
18. डा. हन्नारिड ने किस क्षेत्र का उत्खनन किया-
– रंगमहल
19. अलाउद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग का नामकरण ‘खैराबाद’ किया-
– सिवाणा दुर्ग
20. मनरेगा श्रमिकों के लिए ‘ई-शक्ति’ नामक स्मार्ट कार्ड जारी करने वाला प्रथम राज्य है-
– बिहार