GK in Hindi, 3rd Dec 2017

By: D.K Chaudhary

1. लन्दन में आयोजित तीन गोलमेज सम्मेलनों में से काँग्रेस ने किस में भाग लिया था? – द्वितीय
2. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है? – सारनाथ
3. असहयोग आन्दोलन कब शुरू किया गया? – 1920 ई.
4. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को कौन-सी उपाधि दी थी जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया था? – कैसर-ए-हिन्द
5. कबीर के उपदेशों का संग्रह कौन–सा है? – बीजक
6. भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘फ्री इण्डियन लीजन’ नामक सेना बनाई? – सुभाषचन्द्र बोस
7. ‘खालसा’ सेना की स्थापना तथा ‘पाहुल’ पर्व के प्रवर्तक कौन हैं? – गुरु गोविन्द सिंह
8. मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी? – भारत सरकार अधिनियम, 1919
9. प्लासी की लड़ाई किन दो पक्षों के बीच हुई थी? – सिराजुद्दौला एवं अंग्रेज
10. यंग बंगाल आन्दोलन का प्रवर्तक कौन था? – हेनरी विवियन डेरोजियो
11. भारत आने वाला पहला पुर्तगाली व्यापारी कौन था? – वास्कोडिगामा
12. भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कौन था? – जमालि
13. नयी राजधानी दिल्ली में प्रवेश करते समय वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर किसने बम फेंका था? – रास बिहारी बोस
14. अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था? – जेम्स प्रिंसेप
15. ‘विधवा विवाह’ के प्रबल समर्थक कौन थे? – ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
16. चम्पारण में प्रचलित ‘तिनकठिया पद्धति’ का सम्बन्ध किसकी खेती से था? – नील
17. किस फसल के उत्पादन के सम्बन्ध में सैंधवस्थलों से कोई प्रमाण नहीं मिला है? – दाल
18. वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक् विषय के रूप में स्थापित किया? – आर्यभट्ट
19. ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना कब एवं कहाँ की गई? – 1928 ई., दिल्ली
20. कश्मीर का कौन-सा शासक, ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से जाना जाता है? – जैनुल आबिदीन
21. ‘सांकेतिक मुद्रा’ का प्रचलन किसने किया था? – मुहम्मद-बिन-तुगलक
22. काँग्रेस की पहली महिला अध्यक्षा कौन थीं? – ऐनी बेसेन्ट
23. चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपना अन्तिम समय कहाँ बिताया? – श्रवणबेलगोला
24. काँग्रेस के 1929 ई. के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी? – जवाहरलाल नेहरू
25. गौतम बुद्ध का जन्म-स्थल क्या था? – लुम्बिनी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …