By: D.K Chaudhary
1- भारत के पूर्वी तट पर स्थित पत्तन के नाम क्या है?पारादीप और हल्दिया
2- दुनिया में पहली बार किस कम्पनी ने 3जी मोबाइल दूरसंचार सेवा लाँच की थी ?NTT डोकोमो, जापान
3- रेशम का उत्पादन किससे होता है?रेशम कीट के लार्वा से
4- प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को किससे भाग किया जाता है?देश की कुल जनसंख्या से
5- भारत आने वाला सबसे पहला पुर्तगाली कौन था?वास्कोडिगामा
6- उत्तर प्रदेश का प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?चित्रकूट में
7- ‘उर्वशी’ के रचनाकार कौन हैं?रामधारी सिंह दिनकर
8- भारत में राष्ट्रीय आय संमकों का आकलन किस संगठन के द्वारा किया जाता है?केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
9- ‘लेडी विद द लैम्प’ किसे उपनाम दिया गया है?फ्लोरेन्स नाइटिंगेल
10- ‘कार्बन एरोजेल’ किस तरह का पदार्थ है?विश्व का सबसे हल्का पदार्थ
11- ‘गरबा’ कहाँ का लोकनृत्य है?
12- युनानियों को भारत से बाहर किसने निकाला था?चन्द्रगुप्त मौर्य
13- विलुप्त होती प्रजातियों के बेहतर संरक्षण के लिए साइट्स कोप-16 सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ?थाईलैण्ड
14- उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?सरोजिनी नायडू
15- भारतीय मानक समय किस पर आधारित है?80॰30’ पूर्व देशान्तर पर
16- मानव द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया गया?ताँबा
17- सीपीयू का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग कौन सा होता है?कन्ट्रोल यूनिट
18- उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होलिकोत्सव के अवसर पर लट्ठमार होली का आयोजन कहाँ होता है?बरसाना में
19- ‘माई बेस्ट गेम ऑफ चेस’ किस शतरंज खिलाड़ी की प्रसिद्ध पुस्तक है?विश्वनाथन आनन्द
20- गरीबी हटाने के लिए पहली बार किस पंचवर्षीय योजना में जोर दिया गया था?पाँचवीं
21- उत्तर प्रदेश में लोक अदालतों की शुरूआत कब से की गई?1987 ई० में
22- ‘करमा’ किस जनजाति का नृत्य है?खरवार
23- स्वतः चालित गाड़ियों में लगे हुए ब्रेक में किस प्रकार की व्यवस्था होती है?हाइड्रोलिक
24- देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-साा है?भारतीय स्टेट बैंक
25- यदि प्रधानमंत्री या कोई अन्य मंत्री सदन का सदस्य नहीं है, तो उसे पद पर बने रहने के लिए कितने माह के अन्दर संसद का सदस्य बनना आवश्यक है?6 माह