Gk In Hindi 26th Nov 2017

By: D.K Chaudhary

Q.1. झेलम नदी के किनारे प्रसिद्ध “वितस्ता का युद्ध” किन के बीच लड़ा गया था
ans: पोरस और सिकन्दर

Q.2.प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कौन हैं
ans: कल्पना चावला

Q.3. सिकंदर का सेनापति कौन था
ans:सेल्यूकस निकेटर

Q.4.भारत में सिकन्दर की सफलता का क्या कारण क्या था
ans:भारत में कोई केन्द्रीय शक्ति नहीं थी

Q.5.अजातशत्रु, बिन्दुसार और प्रसेनजित में से कौन बुद्ध के समकालीन थे
ans:अजातशत्रु और प्रसेनजित

Q.6.हरिषेण किस शासक के दरबारी कवि थे
ans:समुद्रगुप्त

Q.7.पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ
ans:1526 ई. में

Q.8.पानीपत का प्रथम युद्ध किस किस के बीच लड़ा गया
ans:इब्राहिम लोधी और बाबर के बीच

Q.9.पानीपत की प्रथम लड़ाई में किसकी विजय हुई
ans:बाबर की

Q.10. निम्न में किसने दिल्ली की खगोलीय वेधशाला जंतर-मंतर बनवाई थी
ans:जयसिंह द्वितीय

Q.11. पंडवानी नृत्य-नाट्य का प्रचलन किस राज्य में है
ans: छत्तीसगढ़ में

Q.12.पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ
ans:1556 में

Q.13.पानीपत का दूसरा युद्ध किस किस के बीच लड़ा गया
ans:हिन्दू शासक हेमू और मुग़ल शासक अकबर

Q.14.पानीपत के दूसरे युद्ध में किसकी विजय हुई
ans:अकबर की

Q.15.पानीपत का तीसरा युद्ध किस किस के बीच लड़ा गया
answer मराठा सेना और अफगानों के बीच

Q.16.पानीपत का तीसरा युद्ध कब शुरू हुआ
ans: 14 जनवरी 1761 को

Q.17.पानीपत के तीसरे युद्ध में किसकी विजय हुई
ans:अफगानों की

Q.18. इंसान द्वारा प्रयुक्त पहली धातु थी
ans: तांबा

Q.19. अन्तरिक्ष में पहुँचने वाला सबसे पहला जीवित प्राणी कौन था
ans:लाइका नामक कुतिया

Q.20.कुचिपुड़ी नृत्य का उद्भव निम्न में से किस राज्य में हुआ था
ans:सीमांध्रप्रदेश

Q.21.सबसे पुराना वेद है
ans:ऋग्वेद

Q.22.सुप्रसिद्ध रमटेक मठ स्थित है

ans: सिक्किम में

Q.23.किस राज्य की जनजाति में काबेलिया नृत्य का प्रचलन है
ans:राजस्थान

Q.24. निम्न युग्मो में से कौन सा एक युग्म सुमेलित नही है
ans:पनामा खाड़ी–कोलंबिया

Q.25.किस महापुरुष को ‘लाइट ऑफ एशिया’ के नाम से जाना जाता है
ans:गौतम बुद्ध

Q.26.किस शासक ने न्याय के लिए अपने महल में सोने की जंजीर लगवाई थी
ans:जहांगीर

Q.27. केरल में नदी पार करने के लिए लकड़ी की बनी छोटी सी नाव क्या कहलाती है
ans: वल्लम

Q.28.”भिलाई स्टील प्लांट” किस राज्य में स्थित है
answer छत्तीसगढ़

Q.29.क्योटो समझौता मुख्यतः किस विषय से सम्बंधित है
ans:ग्रीनहाउस गैंसों के उत्सर्जन का नियं

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …