GK in Hindi 21th Fab 2017

GK in Hindi 21th Fab 2017

By: D.K Choudhary
1. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान राज्यों में से किसमें दलहनों का सर्वाधिक उत्पादन होता है? – मध्य प्रदेश

2. ब्राजील, क्यूबा, भारत और चीन देशों में से कौन एक विश्व में गन्ने का द्वितीय वृहत्तम उत्पादक है? – भारत

3. कपास, मक्का, अरहर और सरसों में से कौन एक रबी फसल है? – सरसों

4. चीन, थाईलैंड, इंडोनेशिया और वियतनाम में से किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा देश निर्यातक (2015) हो गया? – थाईलैंड

5. उद्देश्य, व्यक्ति और उत्पादकता नियोजन इन में से कौन-सा कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धांत है? – ये सभी

6. कहां पर एक संरक्षित कच्छ वनस्पति क्षेत्र है? – पश्चिम घाट

7. मिर्च, कुम्हड़ें, मटर और मूली इनमें से सर्वाधिक विटामिन सी किसमें पाया जाता है? – मिर्च में

8. बैंगन, भिंडी, मटर और पत्तागोभी सब्जियों में से ‘यलो वेन मोजैक’ किस सब्जी की गंभीर बीमारी है? – भिंडी की

9. किसके कारण टमाटर का रंग लाल होता है? – लाइकोपीन

10. चौसा, मल्लिका, अल्फांसो और आम्रपाली इनमें से आम की किस्मों में से कौन दशहरी और नीलम के क्रॉस से विकसित की गई है? – आम्रपाली

11. चीन, भारत, जापान और फिलिपींस देशों में से किसमें चावल की कृषि के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है? – चीन

12. विश्व में फलोत्पादक के रूप में भारत का कौन- सा स्थान है? – दूसरा

13. मूंग, मसूर, उड़द और अरहर दलहनों में से किसका 2015-2016 में सर्वाधिक आयात किया गया था? – अरहर

14. धान उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान कौन- सा है? – द्वितीय

15. ढैंचा, शनई, बोड़ा और ग्वार इनमें से हरी खाद वाली फसलों में किसमें नाइट्रोजन की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है? – ढैंचा

16. गोल्डन चावल किस विटामिन का प्रचुर स्त्रोत है? – विटामिन ए का

17. भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोन्स (कृषि पारिस्थितिकीय क्षेत्रों) की कुल संख्या कितनी है? – 20

18. गेहूँ, धान, मसूर और चना इनमें से पूसा सिंधु गंगा किसकी एक प्रजाति है? – गेहूँ की

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …