By: D.K Choudhary
Answer:- शनि को ।
2. ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई?
Answer:- 1954 ई. ।
Answer:- शुक्र ।
4. मनुष्य में मरकरी के विषाक्तन से कौन-सा रोग हो जाता है?
Answer:– मीनामाता रोग ।
5. संविधान के किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकार वर्णित हैं?
Answer:- अनुच्छेद 12-35
6.मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
Answer:- राष्ट्र-पति ।
7. ‘‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया था?
Answer:- महात्मा गांधी ने ।
8. सेल्सियस पैमाना को पूर्व में क्या कहा जाता था?
Answer:- सेन्टीग्रेड पैमाना ।
9 ‘धर्म सुधार आंदोलन का जनक’ किसे माना जाता है?
Answer:- मार्टिंन लूथर किंग ।
10. अलाउद्दीन खिलजी के समय चितौड़ का शासक कौन था?
Answer:- राणा रतन सिंह ।
11. महारानी विक्टोरिया को किस वर्ष भारत का साम्राज्ञी बनाया गया?
Answer:- 1858 ई. में ।
12) हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से नक्कासीदार ईंटें मिली हैं?
Answer:- कालीबंगा ।
13) तंजौर शैली किस नृत्य की प्रमुख शैलि हैं?
Answer:- भरतनाट्यम की ।
14) कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है?
Answer:- 1/10 सेकंड ।
15) भारतीय संविधान का कौन-सा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है?
Answer:- राज्य के नीति निदेशक तत्व ।
16) कौन-सा पुरस्कार एशियाई नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है?
Answer:- रैमन मैग्सेसे पुरस्कार ।
17) संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनाई जाती है?
Answer:- साधारण बहुमत ।
18) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
Answer:- मदर टेरेसा ।
19) रेग्युलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
Answer:- 1773 ई. में ।
20) आर्थिक नियोजन किस सूची में है?
Answer:- समवर्ती सूची ।