GK in Hindi 21st May 2017

By: D.K Choudhary

1. पासपोर्ट के लिए अब तक केवल अंग्रेजी भाषा में ही आवेदन किया जाता था, अब इसे किस भाषा में भरने की अनुमति प्रदान की गयी? – हिंदी
2. उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी किन दो देशों की पांच दिन की यात्रा पर गए? – अर्मेनिया और पोलेंड
3. राज्य में हरियाली बढ़ाने हेतु किस राज्य की सरकार ने रेलवे के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया? – महाराष्ट्र
4. भारतीय डाक ने बेंगलुरु में सुगंधित डाक टिकट के तौर पर किस खाद्य अथवा पेय पदार्थ पर स्मारक डाक टिकट जारी किया? – कॉफ़ी
5. किस अभिनेता को वर्ष 2017 के दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – आमिर खान
6. किस फिल्म निर्देशक को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया? – के विश्वनाथ
7. किस देश के एक प्रांत में हाल ही में मुस्लिम बच्चों के नाम पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गयी? – चीन
8. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने महापुरुषों की जयंती व बलिदान दिवस पर घोषित कितने सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिए? – 15
9. ओडिसा के किस पर्यावरण कार्यकर्ता को राज्‍य के जनजातीय लोगों, उनकी संस्‍कृति व भूमि की रक्षा हेतु एशिया क्षेत्र से गोल्‍डमैन पर्यावरण पुरस्‍कार ग्रीन नोबेल के लिए चुना गया? – प्रफुल्‍ल सामंत्रा
10. रेलवे के नए वित्त आयुक्त (एफसी) के रूप में किन्होंने कार्यभार संभाला है? – बी.एन. महापात्र

11. किस देश ने 20 अप्रैल 2017 को पहला मालवाहक अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण किया? – चीन
12. किस प्रदेश में आबकारी नियमों में बदलाव किए गए, जिसके तहत शराब की दुकानें मात्र छः घंटे ही खोली जाएंगी? – उत्तराखंड
13. किस देश की सरकार ने अपने देश के नागरिकता कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की है? – ऑस्ट्रेलिया
14. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में गर्मी से भारत में कितने लोगों की मौत हुई? – 1600
15. किसे पी सी चंद्रा पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – कैलाश सत्यार्थी
16. आईआईएससी टीम के वैज्ञानिकों ने किस विटामिन से जीवाणुओं को मारने की विधि का पता लगाया है? – विटामिन C
17. किस देश ने ईरान में हैवी वाटर रिएक्टर को नया डिज़ाइन लेने के लिए एक अनुबंध किया है? – चीन
18. प्रथम ‘भारत इंडोनेशिया ऊर्जा फोरम’ किस शहर में संपन्न हुआ है? – जकार्ता
19. विश्व भर में किस तारीख को विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया जाता है? – 23 अप्रैल
20. कौन सा राज्य उजाला स्कीम के अंतर्गत 1 करोड़ एलईडी का वितरण पार करने वाला 12वां राज्य बना है? – ओड़िशा
21. केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू ने पूर्वोत्तर के किस राज्य में ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ 1की स्थापना की घोषणा की है? – अरुणांचल प्रदेश
22. नई दिल्ली में केम्पेगौड़ा उत्सव का उद्घाटन किसने किया? – प्रणब मुखर्जी
23. दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया? – बरखा शुक्ला सिंह
24. ‘हाई स्पीड रेल कारपोरेशन’ के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया? – अचल खरे
25. भारत सरकार द्वारा दृष्टिहीनता की नई परिभाषा के अनुसार 6 मीटर की अपेक्षा कितनी दूरी तक देख पाने वाले व्यक्ति को दृष्टिहीन माना जायेगा? – 3 मीटर

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …