GK in Hindi 16 अप्रैल 2018

By: D.K Chaudhary

1 अष्ट दिग्गज किस राजा से सम्बन्धित थे ?

कृष्णदेव राय

2 किताब उल हिन्द रचना के प्रसिध्द लेखक ?
अल बरूनी

3 अकबर काल में भू राजस्व व्यवस्था की एक प्रसिध्द नीति आईन
ए दहशाला पध्दति किसके द्वारा निर्मित की गई ?
टोडरमल

4 19 वी शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा, वह कौन था ?
कर्नल जैम्स टोड

5 वह कौन सा मेवाड का मशहूर शासक था जिसने अचलगढ के किले की मरम्मत करवाई थी ?
महाराणा कुम्भा

6 राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
हरबिलास शारदा

7 राजस्थान लोक साहित्य में किस देवी-देवता का गीत सबसे लम्बा है ?
मल्लीनाथ जी

8 राजस्थान के एक राज्य का वह कौन सा शासक था जिसने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

महाराणा फतहसिंह उदयपुर (आर्थिक सहयोग दिया)

9 राजस्थान संघ निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ। इसमें राजप्रमुख बनया गया
म्हाराव कोटा

10 भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय कलकता, मद्रास, बम्बई की स्थापना हुई
1857 में (चार्ल्स वुडस डिस्पेच के प्रावधान के अनुसार )

11 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1924 के अधिवेशन में महात्मा गांधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की गई? यह अधिवेशन कहां हुआ था ?
ब्ेलगांव में (स्वराजवादी और परिवर्तन विरोधी के बीच हुए समझौते का अनुमोदन भी इसमें हुआ था)

12 14 जुलाई 1942 को कांग्रेस कार्य समिति द्वारा भारत छोडो आंदोलन का प्रस्ताव कहां पारित किया गया ?
वर्धा में

13 19 वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे ?
ब्हरामजी एम मल्लबारी

14 सरिस्का एवं रणथम्भौर निम्न में से किन जानवरों के लिए संरक्षित है ?
बाघ

15 भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है ?
खाने योग्य तेल

16 निम्न में से असम्बध्द उत्पाद को बाहर कीजिए
अरण्डी

17 हाल ही में बैंक ऑफ राजस्थान का विलय हुआ है, इनमें से किसी एक बैंक के साथ

आईसीआईसीआई (18 मई 2010 को राजस्थान बैंक द्वारा जारी घोषणा के अनुसार )

18 राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में स्थापित की गई ?
अजमेर जिले के भिनाय में

19 पशु गणना 2003 के अनुसार राजस्थान में पशु घनत्व एवं सबसे अधिक पशु घनत्व वाला जिला है
150 एवं बाडमेर

20 धामण, करड एवं अंजन है ?
राजस्थान में घास की किस्में

21 भिवाडी का कहरानी अभी हाल खबरों में रहा
सेंट गोबेन ग्लास फैक्ट्री के कारण

22 राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत निकाय है, स्थापित है
जयपुर में

23 भारत विश्व बैंक से वित्तीय समाप्ति जून 2010 तक सबसे अधिक ऋण प्राप्तकर्ता रहा है

मेक्सिको

24 भारत के जीव मण्डल रिजर्व में हाल ही में एक और जुडा है। निम्न सूची में से वह नवीनतम कौन सा है
कोल्ड डेजर्ट

25 निम्न में से एक सही नहीं है (नई निवेश नीति के सम्बन्ध मे।)
ठससे पूर्व नीति 2008 में लागू की गई थी।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …