homescontents

GK in Hindi 14th May 2017

By: D.K Choudhary

1. ‘इण्डिका’ (Indica) का लेखक कौन था? – मेगस्थनीज
2. रेग्यूलेटिंग एक्ट (Regulating Act) किस वर्ष पारित किया गया था? – 1773
3. लॉर्ड विलियम बैंटिंक के द्वारा सती प्रथा (Sati System) किस वर्ष समाप्त की गई? – 1929 ई.
4. कौन-सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है? – मुहम्मदशाह
5. गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किस नियुक्त किया था? – गुरु अंगद
6. खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था? – जहाँगीर
7. चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र शिक्षा, व्यापार, प्रशासनिक सुधार और सैन्य सुधार में से किससे सम्बन्धित था? – शिक्षा
8. विश्व पृथ्वी दिवस (Earth Day) कब मनाया जाता है? –22 अप्रैल
9. किस प्रदेश में पिग्मी (Pygmies) पाए जाते हैं? – विषुवरेखीय वन
10. ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) कहाँ पर स्थित है? – प्रशान्त महासागर में

11. ‘वर्ल्ड इकोनोमिक आउटलुक रिपोर्ट’ कौन जानी करता है?– अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
12. ‘मैत्री एक्सप्रेस’ (Maitri Express) रेल सेवा का सम्बन्ध किससे है? – भारत-बांग्लादेश
13. ‘ऑडी (Audi) किस देश की कार बनाने वाली कम्पनी है?– जर्मनी
14. ‘इनाइटिस माइण्डस्’ (Ignited Minds) नामक किताब किसने लिखी? – ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
15. मध्य प्रदेश की सरकार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अभियान का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया है? – माधुरी दीक्षित
16. ‘यू एण्ड मी’ (You and Me) अभियान किससे सम्बन्धित है? – डेंगू से
17. मध्य प्रदेश राज्य संग्रहालय भोपाल को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था? – एडवर्ड संग्रहालय
18. ‘शाहनामा’ (Shahnama) का लेखक कौन था? – फिरदौसी
19. संस्कारों की कुल संख्या कितनी है? – 16
20. अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख ‘पियदस्सी’ एवं ‘देवानामप्रिय’ के रूप में किया गया है? – अशोक
21. ‘अल्फाल्फा’ है– एक प्रकार की घास
22. ओजोन पर्त को सर्वाधिक नुकसान पहुँचाने वाले प्रदूषक हैं– क्लोरोफ्लूरोकार्बन
23. गरजती चालीसा, प्रचण्ड पचासा एवं चीखता साठा क्या हैं? – दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
24. साओ पॉलो, सन्टोस, रियो डि जेनेरो और ब्यूनस आयर्स में से कौन-सा विश्व का ‘कॉफी पोर्ट’ (Coffee Port) कहलाता है? – सन्टोस
25. समान वर्षा वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है– आइसोहाइट
26. अलकनंदा और भागीरथी मिलती हैं– देवप्रयाग में
27. आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में से किस राज्य में सबरीमाला (Sabarimala) स्थित है? – केरल
28. भारत के किस राज्य की सीमा नेपाल, भूटान और चीन तीन देशों से मिलती है? – सिक्किम
29. बैलाडिला किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है? – लौह अयस्क
30. भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है– आन्ध्र प्रदेश
31. तालचिर (Talcher) प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है– ओडिशा का
32. मानव विकास सूचकांक (Index) का आधार क्या है? – स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन स्तर
33. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था– गरीबी हटाओ (Poverty removal)
34. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?– महालनोबिस मॉडल
35. भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रथम आम चुनाव किस वर्ष हुए? – 1952
36. संविधान को एक पवित्र दस्तावेज किसने कहा है? –बी.आर. अम्बेडकर
37. दलबदल निरोधक कानून किस संविधान संशोधन विधेयक से सम्बन्धित है? – 52वाँ
38. भारत में संविधा का संरक्षक किसे कहा गया है? –सर्वोच्च न्यायालय
39. विदेशी व्यापार ((Foreign Trade) का भुगतान सम्बन्धित है– भुगतान संतुलन से
40. सतत् आर्थिक विकास से अभिप्राय है– वर्तमान पीढ़ी के विकास के साथ-साथ भविष्य का आर्थिक विकास
41. ‘नाबार्ड (NABARD) सम्बन्धित है– राष्ट्रीय कृषि बैंक तथा ग्रामीण विकास
42. लिखित संविधान का प्रारम्भ किस देश से हुआ? – अमेरीका
43. तारकुण्डे समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था? – चुनाव
सुधार
44. वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था? – एम.वी. माथुर
45. केन्द्रीय प्रदूषण नियं​त्रण बोर्ड का अध्यक्ष कौन है? –अरूण कुमार मेहता
46. जल की ऊर्जा, सूर्य की ऊर्जा और पृथ्वी की ऊर्जा इनमें से कौन नवीनीकृत संसाधन नहीं है? – इनमें से कोई नहीं
47. कौन जलवायु परिवर्तन Climate Change) का संकेतक नहीं है? – दीर्घकालीन परिवर्तन
48. गरीबी, साम्प्रदायिक दंगा, बलात्कार और कृषि प्रदूषण में से कौन-सा सामाजिक प्रदूषण नहीं है? – कृषि प्रदूषण
49. कौन-सा भाग सुनामी (Tsunami) प्रभावित क्षेत्र नहीं है?– गुजरात की तटीय क्षेत्र
50. सर्वाधिक ‘लवणता’ किस सागर में पाई जाती है? – मृत सागर

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …