GK In Hindi 09th May 2018

 By: D.K Chaudhary

 

  1. पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है , पूरी बर्फ पिघलने पर बर्तन का जल स्तर – अपरिवर्तित रहेगा
  2. एक लड़की झूला झूल रही है उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है तो झूले का आवर्तकाल – अपरिवर्तित रहेगा
  3. एक कमरे में पंखा चल रहा है तो कमरे की वायु का ताप – बढ़ेगा
  4. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाए तो कमरे का तापमान – बढ़ जाएगा
  5. किसी चुंबक को गर्म करने पर उसका चुंबकत्व – नष्ट हो जाएगा
  6. जब किसी वस्तु को धनावेशित किया जाता है तो वह – इलेक्ट्रॉन खोता है
  7. पृथ्वी तल से ऊपर या नीचे जाने पर गुरुत्वीय त्वरण का मान – घटता है
  8. यदि वस्तु की चाल आधी कर दी जाए तो गतिज ऊर्जा – एक चौथाई रह जाएगी
  9. भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर गुरुत्वीय त्वरण का मान – बढ़ता है
  10. जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड़ – धनावेशित हो जाती है
  11. यदि पृथ्वी पर वायुमंडल ना होता तो दिन की अवधि – कम होती
  12. झरने में जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप – बढ़ जाता है
  13. लोहे में जंग लगने पर उसका भार – बढ़ जाता है
  14. लॉ ऑफ फ्लोटिंग सिद्धांत की खोज किसने की – आर्कमिडीज ने
  15. यदि सरल लोलक की लंबाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल – 2% बढ़ जाएगा
  16. जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है तो उसका भार – परिवर्तनशील होता है
  17. जब एक गैस के पात्र में दबाव बढ़ाया जाता है तो उसके द्रव्यमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा – द्रव्यमान स्थिर रहेगा
  18. ऊंचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है – घटता है
  19. दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक – घटता हैरॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है – संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
  20. उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक है – आर्किमिडीज़
  21. ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है – ठोस मे
  22. बिजली के बल्ब में किस गैस का प्रयोग होता है – अक्रिय गैसों का
  23. एक अश्व शक्ति समान है – 746 वाट के
  24. उपग्रह मे से अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई पड़ता है – काला

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …