By: D.K Chaudhary
1- विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय कहाँ है?जेनेवा
2- www के आविष्कारक व प्रवर्तक कौन हैं?टिमबर्नर्स ली
3- उत्तर प्रदेश में अनौपचारिक शिक्षा योजना शुरू की गई?1975ई. में
4- ‘जर्मन सिल्वर’ किसका मिश्रण है?ताँबा, जस्ता एवं निकिल
5- ‘चेतना ऊतक’ के नाम से जाने वाला ऊतक कौन है?तन्त्रिका
6- ‘अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति’ का मुख्यालय कहाँ है?लोसाने
7-राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था?
संयुक्त राज्य अमेरिका
8- भारत में ऋण नियन्त्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है?भारतीय रिजर्व बैंक
9- ‘संसार की छत’ किसे कहते हैं?पामीर नॉट
10- ‘पुष्कर मेले’ का आयोजन कहाँ होता है?अजमेर
11- पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ था?1556ई. में
12- ‘सतर्क आकाश-2012’ किन देशों के बीच हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है?नाटो-रूस
13- ‘भेल’ द्वारा भारत का प्रथम अल्ट्रा हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर कहाँ स्थापित किया गया है?बीना
14- उत्तर प्रदेश में 1920ई. में भारतीय कला परिषद् की स्थापना कहाँ की गई?वाराणसी में
15- सबसे विशाल जीवित स्तनपायी कौन सा है?नीली ह्वेल
16-आत्मकथा ‘द इण्डियन स्ट्रगल’ का लेखक कौन है?सुभाषचन्द्र बोस
17- वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ हैं?12
18- ‘सुन्दरवन का डेल्टा’ कौन-साी नदी बनाती है?गंगा-ब्रह्मपुत्र
19- मल्लिका साराभाई किस क्षेत्र से जुड़ी हुई है?शास्त्रीय नृत्य
20- शेरशाह का मकबरा कहाँ अवस्थित है?सासाराम
21- चंगेज खान ने जलाउद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासन काल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था?इल्तुतमिश
22- कौन-साी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें ब्लूटूथ द्वारा कम दूरी के बीच आँकड़ों के आदान-प्रदान हेतु प्रयुक्त की जाती हैं?रेडियो तरंगें
23- निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में कैसा लैस प्रयोग किया जाता है?अवतल लेन्स
24- वनस्पति घी के निर्माण में कौन-साी गैस प्रयुक्त होती है?हाइड्रोजन
25- भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची का सम्बन्ध किससे है?शपथ एवं प्रतिज्ञान से