GK In Hindi 06th April 2018

GK In Hindi 06th April 2018

By: D.K Chaudhary

1- तत्वों के रासायनिक वर्गीकरण का आधुनिक नियम तत्वों के परमाणु क्रमांक पर आधारित है।
2- जल एक यौगिक है चूंकि यह रासायनिक बन्धनों से जुड़े दो भिन्न तत्व रखता है। जल तत्व (एलिमेण्ट) नहीं है।
3- जो उत्प्रेरक अभिक्रिया के वेग को कम करते है उन्हें ऋणात्मक उत्प्रेरक कहते हैं।
4- कैल्कोपाइराइट कॉपर का अयस्क है।
5- ट्रिशियम (ट्राइटियम) में इलैक्ट्रॉन, प्रोटॉन व न्यूट्रॉन 1 : 1 : 2 के अनुपात में होते है।
6- तनु आयोडिन विलयन की एक बूँद के साथ स्टार्च नीला रंग देता हैं।
7- अम्ल में प्रोटॉन प्रदान करने की प्रवृति होती है।
8- मार्बल एक यौगिक का उदाहरण है।
9- मेक्स प्लांक जर्मनी के थे जिन्हे क्वाण्टम सिद्वान्त की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था।
10- न्यूट्रॉन आवेश रहित होते हैं।
11- एल्कोहल, बेन्जीन एवं पेट्रोल के मिश्रण को पावर एल्कोहल कहते हैं।
12- पिक्रिक अम्ल का रासायनिक नाम 2, 3, 6 ट्राइनाइट्रोफिनोल है।
13- ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम, ‘ऊर्जा संरक्षण का नियम’ भी कहलाता है।
14- वे अभिक्रियाऐं जो केवल एक दिशा में होती हैं, अनुत्क्रमणीय अभिक्रियाएं (इर्रिवर्सिबल रिएक्शन्स) कहलातीं हैं।
15- अलवाय में मोनोजाइट को संसाधित करने वाली फैक्ट्री है।
16- हड्डियों और दाँतों में कल्सियम फॉस्फेट होता है।
17-180 ग्राम जल में जल के 10 मोल होते है।
18- इलैक्ट्रान तब तक युग्मित नही होते, जब तक कि उनके लिए प्राप्त रिक्त कक्ष समाप्त ना हो जायें – यह सिद्वान्त हुण्ड का नियम कहलाता हैं।
19- सबसे हल्की धातु लीथियम है।
20- आर्सेनिक एक उपधातु है।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …