Geography GK Question, 31st May 2017

By: D.K Choudhary

★. भावनगर में किस ऊर्जा के उत्पादन की सबसे अधिक सम्भावनाएँ हैं ?

उत्तर : ज्वारीय ऊजाॅ

★. सुपीरियर झील और ह्युरन झील के बीच में सेण्ट मेंरी प्रपात से बचने के लिये बनायी नहर का क्या नाम है ?

उत्तर : ‘ सू ‘ नहर

★. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं ?

उत्तर : व्यापारिक पवनें

★. जापान का सबसे बड़ा द्वीप कौन है ?

उत्तर : होन्शू

★. ‘ राजस्थान ( इंन्दिरा ) नहर ‘ किस नदी से निकलती है ?

उत्तर : सतलज से

★. ‘ सरादार सरोवर बाँध ‘ किस नदी पर बनाया जा रहा है ?

उत्तर : नम ॅदा पर

★. सीवान, झरिया, कुद्रमुख तथा हजारीबाग में लौह क्षेत्र कौन-सा है ?

उत्तर : कुद्रेमुख

★. ‘ ओजोन परत ‘ स्थित है

उत्तर : समताप मण्डल में

★. पृथ्वी के निकटतम दूरी पर स्थित ग्रह है

उत्तर : शुक्र

★. मकर संक्रांति के समय कक ॅ रेखा पर दोपहर के सूर्य का उन्नतांश होता है

उत्तर : 66.5°

★. वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, क्या कहलाती है ?

उत्तर : चंद्रशेखर सीमा

★. बैरोमीटर का पारा एकाएक गिर जाने से किस प्रकार के मौसम का संकेत मिलता है ?

उत्तर : तूफानी मौसम का

★. ‘ डायमण्ड हाबॅर ‘ तथा ‘ सॅाल्टलेक सिटी ‘ कहाँ स्थित है?

उत्तर : कोलकाता

★. ‘ गोबी मरुस्थल ‘ कहाँ स्थित है ?

उत्तर : मंगोलिया

★. ‘ धौलीगंगा जल-विद्युत परियोजना ‘ किस राज्य में है ?

उत्तर : उत्तराखंड में

★. राजस्थान के एक कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा तैयार की गयी संकर बीज की नई किस्म ‘ डबल जीरो ‘ किस फसल की है ?

उत्तर : सरसों

★. किस भूगोलवेता को ‘ मानव भूगोल का जन्मदाता ‘ कहा जाता है ?

उत्तर : फ्रेडरिक रेटजेल

★. ‘ कोलायत ‘ ( राजस्थान ) और ‘ मन्नारगुडी ‘ ( तमिलनाडु ) में किस खनिज हेतु ड्रिलिंग की जा रही है ?

उत्तर : लिग्नाइट कोयला के लिए

★. आस्ट्रेलिया में स्थित ‘ कालगूलीॅ ‘ किसके लिये विख्यात है ?

उत्तर : स्वणॅ उत्पादन के लिए

★. ‘ थारू ‘ लोगों का निवास कहाँ है ?

उत्तर : उत्तराखंड

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …