General science in Hindi 13th June 2017

By: D.K Choudhary

Que:- निम्नलिखित में से किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी?
Ans:- इस्पात में

Que:- चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। इसकी आवाज़ पृथ्वी पर
Ans:- सुनाई नहीं देगी

Que:- चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है –
Ans:- पलायन वेग

Que:- यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाये, तो उसका आवर्तकाल –
Ans:- 2% बढ़ जायेगा

Que:- एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल
Ans:- अपरिवर्तित रहेगा

Que:- हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है
Ans:- अनुनाद के कारण

Que:- पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है?
Ans:- एक अवतल लेंस

Que:- इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है?
Ans:- विशिष्ट गुरुत्व

Que:- ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं?
Ans:- उपधातु

Que:- वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं?
Ans:- थियोफ्रेस्टस

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …