General Knowledge Question Answer 30th March 2017

By: D.K Choudhary

1. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ? मदनमोहन मालवीय
2. अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ? चाणक्य ( कौटिल्य )
3. विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ? कन्याकुमारी
4. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? काठमांडू (नेपाल)
5. दक्षेस के कितने देश सदस्य हैं ? 8 ( भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान)
6. भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ? 7516
7. विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ? भारत
8. ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ? शेरशाह सूरी
9. विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बेरी-बेरी
10. विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती है ? स्कर्वी
11. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ? विटामिन ‘C’
12. विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? रिकेट्स
13. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ? विटामिन ‘K’
14. विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बांझपन
15. विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ? एस्कोर्बिक अम्ल

16. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ? ‘A’ और ‘E’
17. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ? NaCl
18. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ? नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
19. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ? सोड़ियम कार्बोनेट
20. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता
21. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ? विटामिन ‘D’
22. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ? कोर्निया
23. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? विटामिन बी-12
24. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ? माइटोकोंड्रिया
25. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ? अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
26. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ? 28 फरवरी
27. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? स्फिग्मोमैनोमीटर
28. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ? ROM-Read Only Memory
29. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ? 1907 के सूरत अधिवेशन में
30. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ? राजराजा प्रथम चोल ने

31. किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? मेजर ध्यानचंद
32. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? 5 जून
33. “करो या मरो” का नारा किसने दिया ? महात्मा गाँधी
34. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
35. “दिल्ली चलो” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
36. “वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
37. “इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने दिया ? भगतसिंह
38. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
39. “आराम हराम है” का नारा किसने दिया ? जवाहरलाल नेहरु
40. “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ? लालबहादुर शास्त्री
41. “मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया ? मंगल पांडे
42. “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” का नारा किसने दिया ? रामप्रसाद बिस्मिल
43. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ? समुद्रगुप्त
44. सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ? राजा राममोहन राय
45. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद
46. महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 2 अक्टूबर
47. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है? मोहन दास करमचंद गांधी
48. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी? रवीद्रनाथ टैगोर
49. ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे? महात्मा गांधी
50. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ? भारत रत्न

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …