General Knowledge Question Answer 15th March 2017

By: D.K Choudhary
1. ‘फूलों की घाटी’ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर – उत्तराखंड
2. नेपाल का झंडा किस रूप में है ? उत्तर : दोहरे त्रिभुज के
3. भारत के रेहान व रिचा मिश्रा का नाम किस खेल से जुड़ा है ? उत्तर – तैराकी
4.‘माई बेस्ट गेम्स ऑफ चेस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? उत्तर – विश्वनाथन आनंद
5. आसफा पावेल का नाम किस खेल से है ? उत्तर – एथलेटिक्स
6. वाटर पोलो में एक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ? उत्तर – 7
7. एशियाई खेल का प्रारंभ,कब व कहां हुआ। उत्तर – 4 मार्च 1951 ई. को नई दिल्ली में
8. ‘तिब्बत की रीढ़’ किस श्रेणी को कहा जाता है ? उत्तर – काराकोरम श्रेणी
9. ‘समुद्रपुत्र’ के रूप में कौन सा केन्द्रशासित प्रदेश विख्यात है ? उत्तर – लक्षद्वीप
10. मानचित्र को छोटा व बड़ा करने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है ? उत्तर – पेन्टोग्राफ
11. तारपिन का तेल किस पेड़ से मिलता है ? उत्तर – चीड़
12. भारत का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ? उत्तर – मथुरा
13. तमिलनाडु की प्रमुख पर्वत शिखर कौन- सी है ? उत्तर – दोदोबेटा
14. फुटबॉल खेल का जन्म कहां हुआ। उत्तर – इंग्लैंड
15. ‘कपाल कुण्डला’ पुस्तक के लेखक कौन थे ? उत्तर – बंकिम चन्द्र चटर्जी
16. ‘जन-गन- मन’ कब और कहाँ पर सर्वप्रथम गाया गया था ? उत्तर – 1911, कलकत्ता में
17. कौन सत्ती प्रथा के उन्मूलन के विरुद्ध थे ? उत्तर – राधाकांत देव
18. तमिलनाडु की संहिता की धारा-302 सम्बन्धित है ? उत्तर – हत्या
19. वॉलीबॉल का जन्म किस देश में माना जाता है। उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरीका 1924 ई
20. भारत में प्रथम निजी विश्वविद्यालय का क्या नाम है ? उत्तर – AITU
21. भारतीय ओलम्पिक परिषद की स्थापना उत्तर – 1924
22. ओलम्पिक मशाल जलाने की प्रथा कब से शुरू हुई। उत्तर – 1928 ई. (एम्सटर्डम ओलम्पिक)
23. ओलम्पिक खेलों का टीवी पर विस्तृत प्रसारण कब से शुरू हुआ। उत्तर – 1960 ई. से
24. राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत कब से हुई। उत्तर – 1930
25. भारत ने पहली बार कब राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया। उत्तर – 1934 ई. (दूसरे,राष्ट्रमंडल खेल)
26. ‘गाँधी सदन’ कहाँ स्थित है ? उत्तर – नई दिल्ली
27. ताजमहल का निर्माण कब हुआ था ? उत्तर – 1653 में
28. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है- उत्तर – बेसबाल

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …