General Knowledge in Hindi, 20th May 2017

By: D.K Choudhary

1. सरोजिनी नायडू, राजकुमारी अमृत कौर और कमलादेवी चट्टोपाध्याय इनमें से किसने गाँधीजी के नमक आन्दोलन में भाग लिया? – सरोजिनी नायडू
2. ‘पाकिस्तान प्रस्ताव’ की रूपरेखा किसने तैयार की? – सिकन्दर हयात खाँ
3. भारतीय स्वतन्त्रता के समय ब्रिटिश सम्राट कौन था? – जॉर्ज षष्ठ्म
4. माउण्टबेटन योजना (जून, 1947) ने किस (किन) प्रान्तो (प्रान्तों) में लोक निर्णयार्थ संस्तुति की थी? – उत्तर-पश्चिम सीमान्त प्रान्त
5. भारत का वह कौन-सा स्थान है, जहाँ बंगाल की खाड़ी, अरब सागर तथा हिन्द महासागर मिलते हैं? – कन्याकुमारी
6. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व के देशों में कौन-सा स्थान है? – सातवाँ
7. झारखण्ड में वार्षिक वर्षा अन्तराल कितना है? – 100 से 200 सेमी के मध्य
8. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को संयुक्त राष्ट्रीय आयोग के किस संशोधन के अन्तर्गत दो अलग निकायों में बाँटा गया है? – 89वें संशोधन
9. मूल भारतीय संविधान में कितने भाग, अनुच्छेद और अनुसूची थे? – 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूची
10. भारत में राजनीतिक दलों से दल-बदल की बुराई को किस संशोधन के अन्तर्गत अधिनियमित किया गया है? – 52वें संशोधन
11. भारत में हड़प्पा का वृहत स्थल कहाँ है? – ढोलवीरा
12. ऋग्वेदिक जन सभा, जो न्यायिक कार्यों से कौन सम्बन्धित थी? – समिति
13. सुत्त, विनय और अभिधम्म इनमें से ‘यमक’ बुद्ध ‘पिटक’ किससे सम्बन्धित है? – अभिधम्म
14. चीनी तीर्थयात्री, जिसने छठी शताब्दी में भारत दर्शन किसने किया? – सुंग युन
15. चालुक्य शासक पुलकेशिन की हर्ष पर विजय का वर्ष क्या था? – 612 ई.
16. भारतीय महासागरों में चुम्ब​कीय दिशासूचक के प्रयोग की प्रारम्भिक सूचना किसके द्वारा दी गई? – सदरुद्दीन मुहम्मद ‘औफी’
17. प्रथम वास्तविक मेहराब किस सल्तनतकालीन स्मारक में दृशातीत है? – कुवतुल इस्लाम मस्जिद
18. अति कट्टरपन्थी सूफी सम्प्रदाय कौन था? – नक्शबन्दी
19. शुद्ध चाँदी के रुपया का आविष्कार किसने किया? – शेरशाह
20. बघात रियासत का ब्रिटिश में विलय कब हुआ? – 1850 ई. 21. भारत के संविधान किस अनुच्छेद में करों को केन्द्र द्वारा लगाया तथा एकत्रित किया जाता है, लेकिन केन्द्र और राज्यों के बीच वितरित किया जाता है? – अनुच्छेद-270
22. ​जवाबदेही, पारदर्शिता, कानून का नियम और लाल फीताशाही इनमें से कौन सुशासन की विशेषता नहीं है? – लाल फीताशाही
23. मिथकों और कहावतों के रूप में प्रशासन के सिद्धान्तों को किसने अस्वीकार किया है? – हर्बर्ट साइमन
24. ‘राज्य हर जगह है : यह अन्तराल शायद ही कोई छोड़ता है।” यह वक्तव्य किस धारणा की व्याख्या करता है? – कल्याणकारी राज्य
25. दूसरे प्रशासनिक आयोग के कौन-से प्रतिवेदन ने भारत में सुशासन की बाधाओं की पहचान की है? – ‘शासन में नैतिकता’
26. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद में जिला योजना समिति का गठन होता है? – अनुच्छेद-243 ZD
27. चौदहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर संघीय करों की कुल आय का हिस्सा, केन्द्र से राज्य के मध्य वृद्धि के लिए कितना प्रतिशत निश्चित किया गया है? – 42%
28. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) भारत सरकार द्वारा किस वर्ष स्थापित किया गया था? – वर्ष 2010
29. वर्ष 2004-05 के 61वें एनएसएसओ डाटा निर्धनता आकलन करने के लिए कौन-सी विधि अपनायी गई है? – यूनिफॉर्म रिकॉल मेथड (यूआरएम) और मिक्सड रिकॉल मेथड (एमआरएम)
30. राष्ट्रीय विनिर्माण नीति भारत सरकार द्वारा किस वर्ष आरम्भ की गई थी? – वर्ष 2011 में
31. स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एमईजेड) की नीति देश में पहली बार आरम्भ की गई थी? – वर्ष 2000 में
32. डीएनए, आरएनए और प्रोटीन्स इनमें से राइबोजाइम्स किसमें होते हैं? – आरएनए
33. मृत मछली से निकलने वाली दुर्गन्ध किन यौगिकों के कारण होती है? – अमीनो यौगिक
34. नान-स्टिक फ्राइंग कड़ाही में किसका लेप लगा होता है? – टेफ्लॉन
35. विषाक्त मस्टर्ड गैस किस प्रकार होती है? – द्रव
36. डायनामाइट के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक प्रदार्थ कौन-सा है? – ग्लिसरॉल ट्राइ नाइट्रेट
37. मानव रक्त में अल्कोहॉल की कितनी प्रतिशत मात्रा मृत्यु का कारण होती है? – 5.0%
38. सूचना प्रौद्योगिकी को किस प्रकार परिभाषित कर सकते हैं? – हार्डवेयर + सॉफ्टवेयर द्वारा
39. एक किलोबाइट में कितने बिट्स होते हैं? – 1024
40. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ क्या है? – श्रम की उत्पादकता का कम होना
41. वर्ष 2016 को संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा किस रूप में मनाया गया? – अन्तर्राष्ट्रीय दलहन वर्ष
42. सुनहरे चावल में बीटा-केरोटीन जीन कहाँ से आता है? – डैफोडिल
43. पंचधारा योजना किससे सम्बन्धित है? – एलपीजी वितरण से
44. पौधों में व्हाइट बड रोग किसकी कमी से होता है? – जिंक
45. दूध का सफेद रंग किसके कारण होता है? – कैसीन से
46. वेब पोर्टल DACNET क्या सम्बन्धित है? – ई-एग्रीकल्चर से
47. यूनेस्को का 195वाँ सदस्य कौन है? – फिलिस्तीन
48. साफा-होर आन्दोलन किस आदिवासी समुदाय से सम्बन्धित है? – सन्थाल
49. कवर, कोरा, करमाली और कोरवा इनमें से कौन आदिम जनजाति है? – कवर
50. ‘अण्डी’ और ‘ओपोरलीपि’ नाम से प्रचलित विवाह किस आदिवासी समुदाय से सम्बन्धित है? – हो समुदाय से

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …