General Awareness Quiz 20,June 2016

 

General Awareness Quiz 20,June 2016

By: D.K Choudhary

1. इलहाबाद बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक है जिसका मुख्यालय कलकत्ता में है। इलाहाबाद बैंक का वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन है ?
A.उषा  अनंतसुब्रमण्यम
B.अरुंधती  भट्टाचार्य
C.नैना  लाल किदवई
D.पी  एस  जयकुमार
E.राकेश  सेठी

2. मॉरीशस, हिंद महासागर में एक ज्वालामुखीद्वीप राष्ट्र है जो अपने तटों, लैगून और भित्तियों के लिए जाना जाता है। मॉरीशस के राष्ट्रपति कौन है?
A.अनेरूद  जुग्नौथ
B.अमीनाह गुरीब
C.मल्कोल्म  तुर्नबुल्ल
D.शिंग जिनपिंग
E.इसमें से कोई नहीं

3. राधा मोहन सिंह 16 वीं लोकसभा (2014-2019) के एक सदस्य हैं और  वर्तमान एनडीए सरकार के कृषि मंत्री के रूप में आसीन है, यह किस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं?
A.वाराणसी ,उप्र
B.पटना , बिहार
C.बरोदा , गुजरात
D.पूर्वी  चम्पारण , बिहार
E.हमीरपुर , हिमांचल  प्रदेश

4. टिहरी बांध भारत का सबसे बड़ा बांध है और विश्व के दस बड़े बांधों में से एक है,यह कहा स्थित है? 
A.उत्तराखंड
B.केरला
C.कर्णाटक
D.तेलंगाना
E.महाराष्ट्र

5. 2016-17 में मनरेगा के लिए वित्तीय मंत्री द्वारा कितने करोड़ रूपये आबंटित किये गये हैं?
A.98,200 करोड़ रूपये
B.67,700 करोड़ रूपये
C.38,500 करोड़ रूपये
D.15,800 करोड़ रूपये
E.इसमें से कोई नहीं

6.”द गॉड ऑफ़ स्मॉल थिंग्स” सहोदर जुड़वाँओं के बचपन के अनुभव को बयाँ करने वाली कहानी पर आधारित एक  आरम्भिक उपन्यास है जिनकी जिंदगियों को ‘लव लॉज़’(Love Laws) द्वारा बर्बाद कर दिया गया, जो बताती है कि किसे प्यार किया जाना चाहिए, और कैसे,और कितना।” यह किसके द्वारा लिखा गया है?
A.चेतन भगत
B.अमिश त्रिपाठी
C.प्रणब मुख़र्जी
D.अरुंधती रॉय
E.इसमें से कोई नहीं

7. निम्नलिखित फोलो-ऑन में से किस खेल में प्रयोग किया जाता है?
A.बैडमिंटन
B.टेनिस
C.फुटबॉल
D.चेस
E.क्रिकेट

8. पेरियार टाइगर रिज़र्व,लदुक्की जिले के ठेक्काडी में स्थित है,जो भारत के 27 टाइगर रिज़र्व में से एक है,यह भारत के किस राज्य में स्थित है ?
A.केरला
B.नई  दिल्ली
c.ओड़िसा
D.कर्नाटक
E.महाराष्ट्र

9.SARFAESI  अधिनियम एक प्रकार का भारतीय कानून है। यह बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में आवासीय या वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए ऋण की वसूली के लिए नीलामी करने की अनुमति देता है। SARFAESI में, F से क्या तात्पर्य है ? 
A.फोलो
B.फिनासिअल
c.फिल-उप
D.फोरम
E.फर्स्टली

10. कर्णाटक के वर्तमान राज्यपाल कौन है? 
A.हंस  राज  भरद्वाज
B.मृदुल  सिन्हा
c.वजुभाई  रुदाभई  वाला
D.पी  सथासिवम
E.राम नाथ कोविंद

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …