G.K Update In Hindi 08th May 2018

By: D.K Chaudhary

1. भारत में एससीओ महासचिव ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ वार्ता आयोजित की 

i. शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव रशीद कुट्टीबिद्दीनोविच अलीमोव विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे. अलीमोव ने मामलों की एक विस्तृत श्रृंखला पर वार्ता आयोजित की है. 

ii.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली में अलीमोव के साथ द्विपक्षीय बैठक आयोजित करेंगी.
  • कजाकिस्तान के अस्थाना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भारत जून 2017 में एससीओ का पूर्ण सदस्य बन गया है.
2. CBDT ने भारत-कुवैत कर समझौते में संशोधन को मंजूरी दी 

i. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDTने भारत और कुवैत के बीच दोहरे कराधन बचाव समझौते (DTAA) में संशोधन प्रोटोकॉल को अधिसूचित किया है.

ii.प्रोटोकॉल अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सूचना के आदान-प्रदान के लिए DTAA में प्रावधानों का अद्यतन करता है, और कुवैत से प्राप्त अन्य अधिकार प्रवर्तन एजेंसियों-कुवैत के प्राधिकरण के अधीन और इसके विपरीत कर उद्देश्यों के लिए कुवैत से प्राप्त जानकारी साझा करने में भी सक्षम बनाता है.
 
  • कुवैत राजधानी-कुवैत शहर, राजधानी-कुवैती दिनार
3.भारत, श्रीलंका ड्रग कंट्रोल के लिए सूचना विनिमय पर सहमत हुए 

i. भारत और श्रीलंका दोनों देशों में दवाओं की तस्करी से निपटने के लिए सूचना और अन्य पहलुओं के आदान-प्रदान के सहयोग पर सहमत हुए हैं. 

ii.यह निर्णय भारत के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और श्रीलंका पुलिस नारकोटिक्स ब्यूरो (PNB) ने नशीले पदार्थों, ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थों और संबंधित मामलों पर प्रतिनिधियों के बीच नई दिल्ली में आयोजित तीसरी द्विपक्षीय बैठक में लिया गया.
  • लंका राजधानी-कोलोंबो (अधिकारिक राजधानी), श्री जयवर्धनेपूरा कोटे (औपचारिक राजधानी), मुद्रा-श्री लंकन रूपी, राष्ट्रपति-मैथ्रिपला सिरिसेना.
4. कौशल भारत ने भुबनेश्वर में आयोजित किया ‘आजीविका और कौशल विकास मेला’ 

i. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) ने एक साथ मौजूदा सरकार के “ग्राम स्वराज अभियान” को बढ़ाने के लिए हाथ मिलाया है, जो सरकार गरीबों के लिए की गयी पहलों के प्रति सामाजिक सद्भाव और जागरूकता को बढ़ावा दे रहा है.  

ii.MSDE ने ओडिशा के भुवनेश्वर में न्यू विमेन कॉलेज में कौशल और रोजगर मेला का आयोजन किया, जहां विभिन्न पेशों से आये 5000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. 29 से अधिक राज्य बहु-कौशल ‘प्रधान मंत्री कौशल केंद्र’ केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा देश भर में डिजिटल रूप से लॉन्च किए गए.
 
  • उड़ीसा राजधानी-भुबनेश्वर, मुख्यमंत्री-नवीन पटनायक, गवर्नर-सत्य पल मालिक (प्रभारी).
5. सामाजिक न्याय मंत्रालय ने ‘कोक्लेयर इम्प्लांट जागरूकता कार्यक्रम’ आयोजित किया 

i. केंद्रीय न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) ने हरियाणा के फरीदाबाद में हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में ‘कोक्लेयर इम्प्लांट जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया है

ii.सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. DEPwD की असिस्टेंस टू डिसेबल्ड पर्सन (ADIP) योजना के तहत, प्रति इकाई 6.00 लाख रुपये की लागत से 5 साल की उम्र तक दिव्यांग बच्चों की कोक्लेयर इम्प्लांट सर्जरी का एक प्रावधान है.
  • कोक्लेयर इम्प्लांट (CI) एक शल्य चिकित्सा प्रत्यारोपित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो किसी व्यक्ति को ध्वनि प्रदान करता है जो दोनों कानों से गहराई या गंभीर रूप से बहरा हो.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

+18, 000 Juegos De Casino Free Of Charge En Argentina Durante 2024

“más De +18 1000 Juegos De Online Casino Gratuitos Casino On The Web Gratis Content …