homescontents

G.K Update 8,June 2016 (Hindi)

G.K Update 8,June 2016 (Hindi)
By: D.K. Choudhary
1.RBI मौद्रिक नीति समीक्षा, ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
i.आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने मुद्रास्फीति बढने के जोखिम का उल्लेख करते हुए अपनी मुख्य नीतिगत दरें अपरिवर्तित रखीं हैं लेकिन कहा कि केंद्रीय बैंक उदार मौद्रिक नीति का अपना रुख बरकरार रखेगा बशर्ते आंकड़े अनुकूल हों। रिजर्व बैंक ने अपनी द्वैमासिक नीतिगत समीक्षा में आज अपने अल्पकालिक ऋण पर ब्याज (रेपो) को 6.5 प्रतिशत और बैंकों पर लागू आरक्षित-नकदी भंडार की अनिवार्यता चार प्रतिशत पर फिलहाल बरकरार रखा है।

ii.राजन ने समीक्षा में कहा है, मुद्रास्फीति के अप्रैल के आंकड़े अप्रत्याशित ‘रूप से उंचे’ रहने से मुद्रास्फीति की भावी दिशा कुछ और अधिक अनिश्चत हो गयी है। उन्होंने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन को इस मामले में बड़ा जोखिम बताया है।
iii.राजन ने ब्याज कम न करने के औचित्य के बारे में कहा, अप्रैल की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद आये आंकड़ों में मुद्रस्फीतिक का दबाव उम्मीद से अधिक तेजी से बढा है। ऐसा कई खाद्य उत्पादों और जिंसों के मूल्यों के बढने से प्रेरित हुआ है जिसका मौसमी उतार चढाव से संबंध नहीं है।
2.शिमला में बना देश का पहला हरित डाटा केंद्र
i.मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला के मैहली में राज्य डाटा केंद्र और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के नए भवन का लोकार्पण किया है। उन्होंने माना कि यह देश का पहला हरित डाटा केंद्र बन गया है। इससे कागजों का इस्तेमाल नाममात्र का होगा। ऊर्जा की खपत भी कम होगी। उन्होंने लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से 101 ई-गवर्नेंस सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
ii.हिमाचल ऑनलाइन भू-अभिलेख उपलब्ध करवाने वाला भी देश का पहला राज्य बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिमला शहर के लिए मोबाइल पार्किंग ऐप का शुभारंभ किया। इसे शीघ्र अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा। डाटा केंद्र के निर्माण पर 58 करोड़ और विभाग के नए भवन के निर्माण पर 8.66 करोड़ की लागत आई है।
iii.मुख्यमंत्री ने ई-जिला परियोजना में राजस्व और कल्याण सेवाओं की प्रस्तुति भी देखी। इसमें विभिन्न विभागों का डाटा बेस संकलित किया गया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश का अपना डाटा केंद्र होना गौरव की बात है। ऊर्जा उपयोग क्षमता को बढ़ाकर यह ऊर्जा खपत को कम करता है।
3.गुवाहाटी बना देश का पहला “सिटी एनिमल ” वाला शहर
i.पूर्वोत्तर के सब से बड़े राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी आज से ‘शहर जीव’ यानी ” सिटी एनिमल ” वाला देश का पहला शहर बन गया हैI कामरूप मेट्रोपोलिटन जिला प्रशासन ने ब्रहमपुत्र और उस के सहायक नदियों में पाए जाने वाले ” गंगीय रिवर डॉल्फिन ”  को गुवाहाटी शहर का प्रतीक घोषित किया है।
ii.जिला प्रशासन ने शहर का प्रतीक जीव तय करने के लिए तीन संरक्षित जीवों के वास्ते ऑनलाइन और ऑफलाइन वोटिंग कराया था। इस वोटिंग प्रतियोगिता में 60 हज़ार लोगों ने भाग लिया थाI यह घोषणा उस वोटिंग के नतीजे के आधार पर की गयी है| इस तरह गुवाहाटी देश का ऐसा पहला शहर बन गया है जहां किसी जानवर को शहर का जानवर घोषित किया गया है I
iii.ये तीनों ही जीवन विलुप्त होने की कगार पर हैं। इस प्रतिस्पर्धा में ” गंगीय रिवर डॉल्फिन ” के अलावा काला सॉफ्टशेल टर्टल (बोर कासो) कछुआ और ग्रेटर एडजुटैंड स्टोर्क (हरगिला) थे। ग्रेटर एडजुटैंड स्टोर्क एक विशेष प्रकार का सारस है।
4.इंटरनेशनल एयरोस्पेस प्रदर्शनी में विश्व का पहला थ्री-डी प्रिंटेड विमान थॉर प्रदर्शित
i.एयरबस द्वारा बर्लिन में आयोजित इंटरनेशनल एयरोस्पेस प्रदर्शनी में विश्व का पहला थ्री-डी प्रिंटेड विमान थॉर प्रस्तुत किया गया है|
ii.थॉर नामक यह ड्रोन हाई-टेक वस्तुओं को असल जीवन में उपयोग किये जाने के प्रयोग का एक हिस्सा है| यह किसी सफेद विमान जैसा दिखता है|
iii.यह केवल तीन भागों द्वारा तैयार विश्व का पहला थ्री-डी प्रिंटेड विमान है| इसमें कोई खिड़की नहीं है, इसका वजन 21 किलोग्राम (46 पाउंड) एवं इसकी लम्बाई चार मीटर (13 फीट) से कम है| यह हल्का, तीव्र एवं सस्ता विकल्प है| इसकी प्रारंभिक उड़ान नवम्बर 2015 को जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में की गयी थी|
5.डेशॉना बार्बर ने मिस यूएसए का ख़िताब जीता
i.अमेरिकी सेना की लॉजिस्टिक कमांडर और आईटी एनालिस्ट डेशॉना बार्बर ने वर्ष 2016 का मिस यूएसए ख़िताब जीता है|
ii.लास वेगास में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मिस हवाई चेलसिया हार्डिन और मिस जॉर्जिया इमानी जोवन डेविस को पीछे छोड़कर यह ख़िताब जीता है|
iii.26 वर्षीय बार्बर अब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी| उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यदि मौका मिले तो इराक में जाकर युद्ध में भाग लेना चाहेंगी|
6.अशोक गणपति एयरटेल बिज़नेस के निदेशक नियुक्त
i.अशोक गणपति को भारती एयरटेल लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया है| वे 1 जुलाई 2016 से यह पद ग्रहण करेंगे|
ii.गणपति को मनीष प्रकाश के स्थान पर नियुक्त किया गया है| वे भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल (भारत एवं दक्षिण एशिया) को रिपोर्ट करेंगे|
iii.इस दौरान अशोक एयरटेल के बी2बी पोर्टफोलियो का विकास करेंगे| यह पोर्टफोलियो विभिन्न कम्पनियों, सरकारी संस्थाओं एवं कॉरपोरेट इकाईयों के साथ काम करता है|
7.मुख्यमंत्री ने हवा में प्रदूषण की चेतावनी के लिए, मोबाइल एप लॉन्च किया
i.मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के तीन शहरों, जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर की हवा में प्रदूषण के स्तर की जानकारी एवं चेतावनी देने के लिए मोबाइल एप ‘‘राजवायु‘‘ को लाँच किया है।
ii.यह एप राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा यूनिसेफ राजस्थान तथा केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया गया है।
iii.राजे ने इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण की मॉनीटरिंग के लिए राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा राजकॉम्प द्वारा तैयार मोबाइल एप ‘दृष्टि‘ की भी शुरूआत की। राजवायु एप प्रदूषण मापक यंत्रों और मौसम संवेदी उपकरणों पर आधारित है।
iv.इन मशीनों द्वारा संकलित डाटा के माध्यम से यह एप आमजन को हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों के स्तर की जानकारी देगा। साथ ही यह शहर के तापमान, नमी की मात्रा, हवा की गति, मौसम संबंधी चेतावनी और एडवाइजरी भी जारी करेगा।
8.उमंग बेदी भारत में फेसबुक के प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने भारतीय परिचालन के लिए उमंग बेदी को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। बेदी इससे पहले एडोबी में प्रमुख कार्यकारी रह चुके हैं।
ii.फेसबुक ने एक बयान में कहा कि उमंग कतिगा रेडडी का स्थान लेंगे। कतिगा कंपनी के अमेरिका स्थित मुख्यालय में नई जिम्मेदारी संभालेंगी।
iii.उमंग बेदी जुलाई में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
9.स्वच्छ गंगा के लिए 5 राज्यों में ‘स्वच्छ युग’ अभियान
i.पवित्र गंगा नदी के किनारे बसे गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने के लिए सरकार ने तीन केंद्रीय मंत्रालयों के सहयोग से ‘स्वच्छ युग’ अभियान शुरू किया है।
ii.गंगा नदी के किनारे पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 52 जिलों की 1,651 पंचायतों में कुल 5,169 गांव हैं।
iii.एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, युवा मामलों के मंत्रालय एवं जल संसाधन मंत्रालय सहयोगात्मक तरीके से इस अभियान पर काम कर रहे हैं।
iv.इस अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र संगठन के समन्वय के तहत युवा मामलों का मंत्रालय, भारत स्काउट और गाइड, नेहरू युवा केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी युवा एजेंसियों की सहायता को सूचीबद्ध कर रहा है।
10.दीया मिर्जा ‘स्वच्छ साथी’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर बनी
i.बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के युवा आधारित ‘स्वच्छ साथी’ छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऐम्बेसेडर नामित किया गया है|
ii.स्वच्छ साथी कार्यक्रम एक स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के प्रति जागरूक युवा और देश के सपने का साकार करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होगा|
iii.दीया एक युवा आइकॉन है और स्वच्छ भारत की सक्रिय प्रचारक रहीं हैं और ये ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचने में मदद करने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ शख्स होंगी|
11.कुलमीत बावा एडोब दक्षिण एशिया के एमडी नियुक्त
i.एडोब ने कुलमीत बावा को कम्पनी के दक्षिण एशिया क्षेत्र का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है| वे 24 जून 2016 से कार्यभार संभालेंगे|
ii.बावा, उमंग बेदी का स्थान लेंगे, बेदी पांच वर्ष तक कम्पनी में कार्यरत रहे| बावा एडोब के एशिया पसिफ़िक के अध्यक्ष पॉल रोब्सन को रिपोर्ट करेंगे| वे एडोब के उपभोक्ता से प्रत्यक्ष बिजनेस स्थापित करने वाले विभाग का नेतृत्व करेंगे|
iii.वर्तमान में बावा भारत में एडोब के सेल्स प्रमुख हैं|
12.गरबाइन मुगुरूजा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल ख़िताब जीता
i.स्पेन की गरबाइन मुगुरुज़ा ने विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में हराकर महिला एकल ख़िताब जीत लिया है|
ii.22 साल की मुगुरूजा 1998 में अरांत्जा सांचेज विसारियो के बाद पेरिस में महिला चैंपियन बनने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी हैं| इससे पहले फ्लाविया पेनेटा ने वर्ष 2015 में अमेरिकी ओपन जबकि एंजेलिक कर्बर ने वर्ष 2016 में आस्ट्रेलिया ओपन में यह कारनामा किया था|
iii.गरबाइन मुगुरुजा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में सेरेना विलियम्स को 7-5, 6-4 से हराया|
13.शारापोवा को पछाड़ दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बनी सेरेना
i.फ्रेंच ओपन फाइनल में गार्बाइन मुगुरूजा से हारने से दो दिन बाद ही अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स फोब्र्स मैगजीन के अनुसार मारिया शारापोवा को पछाड़कर दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बन गई। सेरेना ने पिछले 12 महीने में 29.9 मिलियन डालर कमाये।

ii.रूसी टेनिस स्टार शारापोवा पिछले 11 साल से इस सूची में शीर्ष पर थी। अब तक 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुकी सेरेना स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड से एक खिताब दूर है।
iii.उसके कैरियर की ईनामी राशि 77.6 मिलियन डालर हो गई। शारापोवा की कमाई पिछले साल 21.9 मिलियन डालर रही। अमेरिकी मिश्रित मार्शल आर्ट स्टार रोंडा राउसी तीसरे नंबर पर है।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …