G.K Update 7,June 2016 (Hindi)
By: D.K Choudhary
1.केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विश्व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आम बजट 2016-17 में की गई घोषणा के अनुरूप दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से बाघ खोज परिपथ रेल गाड़ी (टाइगर ट्रेल सर्किट ट्रेन) के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाई|
ii.विश्व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्सप्रेस की शुरूआत हमारे जीवन में पर्यावरण के महत्व को रेखांकित करती है|
iii.इस पर्यटक रेल गाड़ी का संचालन भारतीय रेल की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय रेल कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जाएगा|
iv.टाइ्गर एक्सप्रेस की पांच दिन/छह रात की यात्रा के कार्यक्रम में तीन बाघ सफारी शामिल है और यह पर्यटकों को बाघों को उनके प्राकृतिक वातावरण में देखने और वन्य जीवन का निरीक्षण करने का पर्याप्त अवसर प्रदान करता है|
2.हेरात में खुला भारत-अफगानिस्तान की ‘दोस्ती का बांध’
i.पीएम ने हेरात में ‘सलमा डैम’ का उद्घाटन किया| पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ इस बांध का औपचारिक उद्घाटन किया|
ii.सलमा डैम के उद्घाटन के मौके पर अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया| अशरफ गनी ने डैम के उद्घाटन से पहले कहा, “आज आपकी मदद से अफगानिस्तान के लोगों का 40 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है.”|
iii.रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हेरात प्रांत में 1,700 करोड़ रपये की लागत से तैयार इस बांध से युद्धग्रस्त इस देश में पुनर्निर्माण गतिविधियों को आगे बढ़ाने के प्रति भारत की मजबूत प्रतिबद्धता का पता चलता है।
iv.भारत-अफगानिस्तान मैत्री बांध नाम से जाना जाने वाला यह बांध पश्चिमी हेरात में चिश्त-ए-शरीफ नदी पर बना है जो कि ईरान सीमा के नजदीक है। इस बांध से यहां 75,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और करीब 42 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा। पहले इसे सलमा बांध के नाम से जाना जाता था।
3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है| हेरात में ऐतिहासिक अफगान-भारत मैत्री बांध के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया|
ii.यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वे पहले भारतीय और विश्व के विदेशी नेताओं में से एक हैं|
iii.अफगानिस्तान के नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को उनकी सेवाओं की प्रशंसा में अफगान सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है| पदक के पीछे यह उल्लेख है – “निशान-ए दौलती गाजी अमीर अमानुल्लाह खान” अर्थात “राज्य आदेश गाजी अमीर अमानुल्लाह खान”|
4.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की शुरूआत की
i.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन का शुभारम्भ किया है|
ii.कानून आवेदनों की गैर-अनुपालन में सख्त प्रावधान है| कानून के प्रावधानों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया जायेगा या 500 रुपए से 5000 रुपए तक दंड लगाया जा सकता है|
iii.राज्य सरकार के सभी 42 विभागों को नए अधिनियम के तहत कवर किया जाएगा|
iv.जिन शिकायतों का समाधान नहीं होगा, उससे संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को लिखित देना होगा| यदि संबंधित व्यक्ति उस फैसले से संतुष्ट नहीं होगा तो वह अपील में जायेगा|
5.वरिष्ठ अभिनेत्री सुलभा देशपांडे का निधन
i.प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगमंच कलाकार सुलभा देशपांडे का मुंबई में निधन हो गया है| वे 79 वर्ष की थीं|
ii.उन्होंने मराठी और हिंदी रंगमंच के अलावा मराठी और हिंदी की कई फिल्मों में भी काम किया है| उन्हें 1970 के दशक में एक्सपेरिमेंटल थिएटर के लिए भी जाना जाता है|
iii. हाल ही में उन्होंने – जी ले ज़रा, एक पैकेट उम्मीद, अस्मिता नामक धारावाहिकों एवं इंग्लिश विंगलिश नामक फिल्म में यादगार भूमिका निभाई|
6.सी आर शशिकुमार स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर के प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.सी आर शशिकुमार स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर (एसबीटी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये हैं|
ii.यह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एक सहायक बैंक है|
iii.उन्होंने वर्ष 1978 में अपने करियर का आरंभ एसबीआई से बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर किया है| इसके बाद में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किये गये|
iv.इससे पहले वे हैदराबाद में एसबीआई कॉरपोरेट सेंटर में उप प्रबंध निदेशक, निरीक्षण एवं प्रबंधन लेखा परीक्षण के रूप में कार्यरत थे|
7.भारत के पहले मिस्टर यूनिवर्स मनोहर आइच का निधन
i.पॉकेट हरक्यूलिस के नाम से प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर मनोहर आइच का कोलकाता में निधन हो गया| वे 104 वर्ष के थे|
ii.वर्ष 1952 में मनोहर आइच, स्वतंत्र भारत के पहले मिस्टर यूनिवर्स बने थे| चार फुट 11 इंच की लंबाई वाले मनोहर आइच को पॉकेट हरक्यूलिस भी कहा जाता था|
iii.एशियन गेम्स में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाले आइच का सिद्धांत, ‘व्यायाम करो और खुश रहो’ का था|
8.भारत और कतर के बीच 7 अहम समझौते पर हस्ताक्षर
i.विश्व के प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादक देश कतर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने दोनों देशों के बीच 7 अहम समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं|
ii. इसमें भारत और कतर के बीच वित्तीय खुफिया जानकारी के आदान प्रदान, ब्लैीक मनी रोकने और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने तथा गैस संपन्न खाड़ी देश से बुनियादी ढांचे में विदेशी निवेश आकर्षित करने सहित समझौते शामिल हैं|
iii.राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष में निवेश को लेकर कतर निवेश प्राधिकरण और विदेश मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। यह गैस बहुल खाड़ी देश से विदेशी निवेश को बढ़ावा देगा|
9.झारखंड में सड़कों के विकास के लिए एडीबी से हुआ समझौता
i.झारखंड में सड़कों के विकास के लिए राज्य सरकार और एशियन डवलपमेंट बैंक(एडीबी) के बीच कर्ज और प्रोजेक्ट एग्रीमेंट को लेकर समझौता हुआ है| इस समझौते के तहत झारखंड में 43.7 किलोमीटर खूंटी-तमाड़, गोविंदपुर-तुंडी-गिरीडीह 43.5 किलोमीटर,गिरीडीह-जमुआ और दुमका-हसडीहा सड़क का विकास किया जायेगा| कुल 176 किलोमीटर इन सड़कों के निर्माण पर 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे|
ii.इस बैठक में झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पथ निर्माण सचिव मस्तराम मीणा, एडीबी की ओर से टेरेसा खो व भारत सरकार के आर्थिक मामलों के संयुक्त सचिव राजकुमार शामिल हुए. बैठक के बाद राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य में सड़कों के विकास के िलए एडीबी के साथ हुई बैठक काफी सकारात्मक रही| इन सड़कों का निर्माण निजी कंपनियां कर रही है|
10.पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
i.पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है| उन्हें राज्यपाल किरण बेदी ने पद और गोपनियता की शपथ दिलायी| विधानसभा चुनाव परिणाम के लगभग 19 दिनों के बाद आज वी. नारायणसामी की ताजपोशी हुई|
ii.शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पुड्डुचेरी के बीच रोड के नजदीक ही गांधी स्मारक राजनिवास के प्रांगण में किया गया| मुख्यमंत्री पद की रेस में कांग्रेस में नमसिवायम और वैतिलिंगम भी थे लेकिन अंतत: ताजपोशी वी. नारायणसामी की हुई| इस पद के पहले भी नारायणसामी कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं जिनमें प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री समेत कई अहम पद हैं|
iii.हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एकमात्र पुड्डुचेरी में जीत मिली थी| सामी पूर्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहे हैं| सामी यूपीए – 2 सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री थे| केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन ने 30 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीत कर बहुमत हासिल किया है| कांग्रेस ने 15 सीटे जीतीं है|
11.सुदर्शन पटनायक ने पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड जीता
i.रेत पर कलाकृतियां उकेरने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बुल्गारिया के रूस शहर में आयोजित रेत कलाकृति विश्व चैम्पियनशिप 2016 में पीपुल्स च्वाइस का स्वर्ण पदक जीता है। ii.सुदर्शन को यह अवॉर्ड शुक्रवार को उनकी रेत कलाकृति ‘ड्रग्स किल्स स्पोर्ट्स’ के लिए मिला। इससे संबंधित एक बयान में कहा गया है कि सुदर्शन को सर्वाधिक सैलानियों के वोट मिले।
iii.बयान में सुदर्शन ने कहा है, “मैं बहुत खुश हूं कि मेरी रेत पर बनाई गई कलाकृति ने स्वर्ण पदक जीता। मैंने मादक पदार्थो के सेवन के कारण विवादों से घिरे दो लोकप्रिय खिलाड़ियों के चेहरे रेत पर बनाए थे। इसमें से एक लांस आर्मस्ट्रांग और दूसरी मारिया शारापोवा हैं।” उन्होंने कहा, “मैं संपूर्ण खेल जगत को खेलों के प्रेरणात्मक कद की गरिमा को बनाए रखने का संदेश देना चाहता हूं। खेलों की भावना को बनाए रखें।”
सुदर्शन ने कहा, “मेरी रेत पर उकेरी गई कलाकृति ‘ड्रग्स किल स्पोर्ट्स’ जागरूकता फैलाने वाली कलाकृति है।
12.वन्यजीवन के अवैध व्यापार पर शून्य सहनशीलता विषय के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
i.विश्व भर में 5 जून 2016 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया| इस वर्ष का विषय था – वन्यजीवों के अवैध व्यापार पर शून्य सहनशीलता|
ii.वर्ष 2016 का मेजबान देश अंगोला था| गौरतलब है कि अंगोला में हाथियों के झुंडों के संरक्षण पर कदम उठाये जा रहे हैं एवं अफ्रीका के जैव-विविधता की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है|
iii.इस वर्ष के स्लोगन “गो वाइल्ड फॉर लाइफ” का उद्देश्य लोगों का वन्य जीवों पर हो रहे अत्याचारों एवं उसके नुकसान की ओर ध्यान दिलाना है|