G.K. Update 7, may 2016 (Hindi)

G.K. Update 7, may 2016 (Hindi)

By: D.K. Choudhary


1.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जेके में नयी ट्रेनों का लोकार्पण किया

i.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर (डेमू) (74619/74620) और बडगाम-बारामूला डेमू (74617/74618) को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया है|

ii.बारामूला-बडगाम-बनिहाल खंड वर्तमान में 13 जोड़े रेल सेवाओं का परिचालन कर रहा है. यानि वर्तमान में 26 एकल सेवाएं परिचालित हैं.

iii.बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर और बडगाम-बारामूला डेमू में पावर कोच -2, ट्रेलर कोच -6 यानि कुल 8 कोच होंगे| पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सड़क परिवहन में बारामूला-बनिहाल के बीच लगभग 6 घंटे लगते हैं|

74619/74620 बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर (डेमू) की औसत गति क्रमशः 51.37 किमी प्रति घंटे / 58.71 किमी प्रति घंटा है|

iv.74617/74618 बडगाम-बारामूला डेमू की औसत गति में क्रमश: 41.55 किलोमीटर / 45 किलोमीटर प्रति घंटे है| यह दूरी अब 02 घंटे 40 मिनट में तय की जाएगी| यात्री इसके लिए रेलवे को मात्र 30 रूपये किराए का भुगतान करेंगे|

 

2.अमेरिकी नौसेना ने दुनिया की सबसे बड़ी मानवरहित सतह पोत, सी हंटर का परीक्षण किया

i.संयुक्त राज्य अमेरिका की नौ सेना ने सैन डियागो में दुनिया की सबसे बड़ी मानवरहित सतह पोत, सी हंटर का परीक्षण किया है|

ii.यह स्व–चालित 132 फुट लंबा जहाज छुपे हुए पनडुब्बियों और पानी के भीतर बने खदानों की खोज के लिए 10000 नॉटिकल मील की दूरी तय कर सकता है|

iii.इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि जहाज पर बिना किसी एक भी चालक दल के यह पोत समुद्र में हजारों मील की यात्रा कर सकता है|

iv.पेंटागन की अनुसंधान शाखा, डिफेंस एडवान्स्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (डीएआरपीए) ने इस जहाज को वर्जिनिया के लीयोडोस (Leidos) के साथ मिल कर बनाया है और यह अमेरिकी नौ सेना के साथ मिलकर परीक्षण करेगा|

 

3.कुमार राजेश चंद्रा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख नियुक्त

i.वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर कुमार राजेश चंद्रा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के प्रमुख नियुक्त किये गये हैं|

ii.कैबिनेट नियुक्ति समिति ने चंद्रा के नाम को मंजूरी प्रदान की| वे आईपीएस जी एस मलही का स्थान लेंगे||

iii.मलही नवम्बर 2012 को ही अपना कार्यकाल पूरा कर चुके थे, यह पद तभी से रिक्त था| इस पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा द्वारा अपने-अपने अधिकारी नियुक्त किये जाने का दावा किया गया था|

 

4.भारतीय प्रोफेसर पराशर कुलकर्णी नें एशिया क्षेत्र का 2016 राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता

i.भारतीय प्रोफेसर पराशर कुलकर्णी ने एशिया क्षेत्र का 2016 राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता है|

ii.सामाजिक विज्ञान के प्रोफेसर कुलकर्णी को उनकी “काउ एंड कंपनी” नामक लघु कथा के लिए यह सम्मान दिया जाएगा|

iii.एक गाय को ढूंढ़ने में जुटे चार लोगों वाली कुलकर्णी की “काउ एंड कंपनी” को एशिया से “अंग्रेजी में अप्रकाशित सर्वश्रेष्ठ लघु कथा” चुना गया है| पुरस्कार स्वरूप उन्हें 2500 पौंड (करीब ढाई लाख रुपये) की राशि प्रदान की जाएगी|

 

5.भारत में ब्रिक्स बैंक का पहला साझेदार आईसीआईसीआई बैंक बना

i.ब्रिक्स देशो की के.वी. कॉमत की अध्यक्षता वाले न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं|

ii.इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक भारत में एनडीबी का पहला साझेदार बैंक बन गया| इस समझौता का उद्देश्य भारतीय बाजार में बॉन्ड, सह-वित्तपोषण, ट्रेजरी प्रबंधन और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं को खंगालना है|

iii.इस एमओयू के जरिये एनडीबी को भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में बॉन्ड जारी करने की संभावनाओं की तलाश में मदद मिलेगी| इसके अलावा, दोनों बैंक देश में विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कार्य करेगी|

iv.इसके अलावा ट्रेजरी जोखिम प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन, एकाउंट और कैश मैनेंजमेंट को लेकर भी दोनों बैंक साथ में काम करेंगे| वर्ष 2014 में ब्रिक्स देशों ने इन्फ्रास्टक्चर परियोजनाओं को फंड करने के लिए एनडीबी को स्थापित करने का निर्णय लिया था|

 

6.रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा तीन रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा आरंभ की गयी

i.प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ की गयी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को लागू करने की दिशा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा तीन स्टेशनों पर निःशुल्क वाई-फाई आरंभ किया गया|

ii.सुरेश प्रभु द्वारा तीव्र गति वाले वाई-फाई हॉटस्पॉट विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), कचीगुडा (तेलंगाना) एवं रायपुर (छत्तीसगढ़) में आरंभ किए गए|

iii.वाई-फाई की यह सुविधा रेलवे मंत्रालय द्वारा पीएसयू रेलटेल एवं गूगल के सहयोग से यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की गयी| इस अवसर पर रेल मंत्री ने कहा की रेलवे मंत्रालय जल्द ही 14 अन्य स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराएगा एवं इस वर्ष के अंत तक 100 स्टेशनों पर निःशुल्क वाई-फाई सुविधा दी जाएगी|

 

7.खगोलविदों ने ट्रेपिस्ट दूरबीन के माध्यम से पृथ्वी जैसे 3 ग्रहों की खोज की

i.ईएसओ ला सिला वेधशाला में ट्रेपिस्ट दूरबीन का उपयोग करके खगोलविदों ने शुक्र और पृथ्वी के आकार और तापमान के जैसे तीन ग्रहों की खोज की है| ये ग्रह पृथ्वी से सिर्फ 40 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक अल्ट्रा कूल ड्वार्फ तारा की तरह परिक्रमा करते देखा गया है|

ii.इस खोज को मई 2016 के नेचर जर्नल में प्रकाशित किया गया| बेल्जियम में लीज विश्वविद्यालय के खगोलविदों के माइकल जिल्लों ने टीम के नेतृत्व में टीम ने ट्रेपिस्ट दूरबीन का इस्तेमाल करके अल्ट्रा कूल ड्वार्फ तारा 2MASS J23062928-0502285,की खोज की| दूरबीन को ट्रेपिस्ट-1 के रूप में भी जाना जाता है|

iii.खोज में खगोलविदों ने पाया कि कम चमकने वाला और शांत तारा नियमित अंतराल पर आंशिक रूप से चमक रहा है| साथ ही तारे और पृथ्वी के बीच से गुजर रही अनेकों वस्तुओं को प्रतिबिंबित कर रहा है|

इसके विस्तृत विश्लेषण करने पर पता चला कि तीनों ग्रह उस तारे के चारों ओर मौजूद हैं|

 

8.भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच मुद्रा विनिमय सहयोग समझौता पत्र पर हस्ताक्षर

i.भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ युनाइटेड अरब अमीरात के बीच मुद्रा विनिमय समझौते के बारे में सहयोग से संबंधित सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए|

ii.प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फरवरी, 2016 में सहमति पत्र पर किए गए हस्‍ताक्षर को पूर्वव्‍यापी स्‍वीकृति प्रदान की गई|

iii.इस सहमति पत्र में प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की गई है कि भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ युनाइटेड अरब अमीरात तकनीकी विचार विमर्श के बाद, संबंधित सरकारों की सहमति से परस्‍पर सहमत नियम और शर्तों के आधार पर द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्‍ताक्षर करने के बारे में विचार करेंगे|
9.दिवालिया विधेयक को लोकसभा में पास
i.दिवालिया विधेयक को लोकसभा से मंजूरी मिल गई। अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां सभी दलों के बीच इस पर सहमति होने के कारण इसके आसानी से पारित होने की उम्मीद है।
ii.इस विधेयक के कानून बनने के बाद दिवालिया आवेदनों को निश्चित समय के भीतर तेजी से निपटाया जा सकेगा। लोकसभा ने इस विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दी।
iii.यह विधेयक देश की तस्वीर ही बदल देगा और भारत को कारोबार करने में सुगमता वाले देशों के बीच अपना रुतबा बढ़ाने में मदद मिलेगी। फिलहाल ऐसे देशों की विश्व बैंक की सूची में भारत का 130वां स्थान है।

10.भारत जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में चौथे स्थान पर
i.भारतीय निशानेबाजों ने जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर अपने अभियान का अंत चौथे स्थान पर किया|
ii.इस 29 अप्रैल से पांच मई तक चले टूर्नामेंट में 48 देशों के कुल 585 जूनियर निशानेबाजों ने शिरकत की लेकिन केवल 24 देश ही पदक तालिका तक पहुंच सके, जिसमें इटली सात स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक से शीर्ष पर रहा|
iii.रुस पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य पदक से दूसरे जबकि जर्मनी ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक से तीसरे स्थान पर रहा| भारत के लिये रितुराज सिंह सबसे सफल निशानेबाज रहे जिन्होंने पुरुषों की 25 मी स्टैंडर्ड पिस्टल की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों में दो स्वर्ण पदक जीते|
iv.शिवम शुक्ला ने भी पिस्टल स्पर्धा में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता| उन्होंने व्यक्तिगत 25 मी रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स में भी जगह बना ली लेकिन पदक जीतने में असफल रहे|

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Listed: 20 Most Significant Casinos In United States America

Inside The Greatest Casino Throughout America In 2023 Content Be 1st To Get Our Exclusive …