G.K Update 6, june 2016 (Hindi)

G.K Update 6, june 2016 (Hindi)

By. D.K. Choudhary

 

1.खट्टर ने किया ‘जय जवान आवास योजना’ का शुभारम्भ

i.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने झज्जर जिले के मातनहेल गांव में राज्य का तीसरा सैनिक स्कूल खोलने तथा ‘जय जवान आवास योजना’ के तहत बहादुरगढ़ के बाद करनाल में दूसरी आवासीय कॉलोनी बनाने की घोषणा की है।

ii.उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने के साथ ही योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने का भी प्रावधान किया है। iii.खट्टर ने यहां सैक्टर-7 स्थित राजीव विहार में..जय जवान आवास योजना.. का भूमि पूजन करने के उपरांत पूर्व सैनिकों की रैली को सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी।
iv.पूर्व सैनिकों को तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में तीन हजार पद पूर्व सैनिकों से भरे जाएगे।
2.सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड के ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी
i.एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड (एसजीबी) योजना के लिए बोली लगाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
ii.एसजीबी के तहत सोने के रूप में सरकारी प्रतिभूतियां होती हैं। यह सोने को भौतिक रूप में रखने के बदले उसका विकल्प उपलब्ध कराती है। ये बॉन्‍ड सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक जारी करता है और रिजर्व बैंक द्वारा बताए गए दाम पर निवेशक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
iii.एक सर्कुलर में बंबई शेयर बाजार ने कहा कि उसे सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड योजना के लिए प्राप्ति कार्यालय के रूप में काम करने को रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है।
3.मुहम्मद अली के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक
i.लता मंगेशकर, ऋषि कपूर, अनिल कपूर और फरहान अख्तर जैसी हस्तियों ने बॉक्सिंग चैंपियन मोहम्मद अली के निधन पर शोक व्यक्त किया है| वह 74 साल के थे|
ii.लॉस एंजेलिस में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को उनका निधन हो गया|
iii.उन्हें दो जून को श्वास संबंधी दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था|
4.भारत बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार व्यवस्था एचसीओसी में शामिल हुआ
i.भारत वैश्विक बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार व्यवस्था में शामिल हो गया है| भारत ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के मिसाइल कार्यक्रम पर इसका कोई असर नहीं होगा|
ii.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था में प्रवेश भारत की कोशिश रास्ते पर है और सदस्यता देने की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है|
iii.भारत राजनयिक माध्यमों से वियना में एचसीओसी सेंट्रल कांटेक्ट की अधिसूचना जारी होने के साथ बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार के लिए हेग आचार संहिता (एचसीओसी) में शामिल हो गया|
iii.एचसीओसी एक स्वैच्छिक, कानूनी तौर पर अबाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय विश्वास बहाली और पारदर्शी कदम है|
5.नीता अंबानी आईओसी के लिए नामित

i.उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्यता के लिए नामित किया गया है।

ii.यदि उन्हें दो से चार अगस्त तक होने वाले आईओसी सत्र में चुना जाता है तो वह दुनिया की सर्वोच्च खेल संस्था में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएंगी।
iii.स्विट्जरलैंड स्थित आईओसी ओलंपिक अभियान की सर्वोच्च संस्था है। उसकी ग्रीष्म और शीतकालीन ओलंपिक के अलावा परालंपिक खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी होती है।
6.ओला कैब ऑपरेटरों के लिए नया मोबाइल एप
i.टैक्सी एप ओला ने नया ‘ओला ऑपरेटर’ एप लांच किया है। इसे उन उद्यमियों के लिए तैयार किया गया है, जो ओला प्लेटफार्म पर अपनी कारें खुद चलाते हैं या ड्राइवर से चलवाते हैं।
ii.ओला ने एक बयान जारी कर कहा कि इस एप की मदद से एक अकेले वाहन से लेकर वाहनों के विशाल बेड़ा चलवाने वाले ऑपरेटर मात्र एक बटन दबाकर वास्तविक समय-आधारित ट्रैकिंग एवं प्रदर्शन के जरिए कुशलतापूर्वक प्रबंधन कर सकते हैं।
7.कम्प्यूटेक्स एशिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी व्यापार शो ताइपेई में आरम्भ
i.एशिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी व्यापार शो कम्प्यूटेक्स ताइपेई में  शुरू हो गया है|
ii.प्रौद्योगिकी व्यापार शो में 30 देशों की 1600 से अधिक कंपनियां अपने नवीनतम उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु मौजूद हैं| इससे और अधिक आकर्षित बना गया है|
iii.पिछले पांच सालों में अब तक सबसे अधिक संख्या में देशों की भागीदारी से यह सबसे बड़ा व्यापार शो बन गया है| व्यापार शो कम्प्यूटेक्स का समापन आज होगा|
8.फ्रेंच ओपन : मिक्सड डबल्स में हारीं सानिया, जीते पेस

i.फ्रेंच ओपन के मिक्सड डबल्स फाइनल में भारत के लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की जोड़ी को 4-6,6-4 और 10-8 से हराया|

ii.इस टूर्नामेंट में हिंगिस और पेस की जोड़ी गैर वरीयता प्राप्त थी|
इस जोड़ी ने अभी तक तीन ग्रैंडस्लैम जीते हैं|
iii.हालांकि पेस ने पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है| पेस का यह 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब है| उन्होंने 10 मिश्रित और 8 युगल खिताब जीते हैं|

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Listed: 20 Most Significant Casinos In United States America

Inside The Greatest Casino Throughout America In 2023 Content Be 1st To Get Our Exclusive …