By: D.K Chaudhary
1.नई दिल्ली में आयोजित भारत-आसियान व्यापार और निवेश सम्मेलन
i. नई दिल्ली में 25 जनवरी को भारत-आसियान सम्मेलन का आयोजन होना है जिससे पहले कई अन्य कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई है. सम्मेलन में वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने व्यापार संबंधों को सुदृढ़ बनाने के लिए लैंड रूट के माध्यम से कनेक्टिविटी बढ़ाकर ट्रेड को बढ़ावा देने पर ध्यान केन्द्रित किया.
ii. भारत-आसियान साझेदारी की रजत जयंती 25 जनवरी को नई दिल्ली में एक अप्रत्याशित शिखर सम्मलेन के साथ मनायी जा रही है.
- आसियान सचिवालय- जकार्ता, इंडोनेशिया
- आसियान 2018 -2022 के महासचिव एच.ई. लिम जॉक होई है.
2. आंध्र प्रदेश-ज्यूरिख ने सिस्टर स्टेट समझौते पर हस्ताक्षर किए
i. आंध्र प्रदेश सरकार और कैंट ऑफ ज़्यूरिख़ ने पारस्परिक समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और सरकारी काउंसेलर मंत्री कार्मेन वॉकर स्पा की उपस्थिति में सिस्टर स्टेट संबंध के इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
ii.यह आंध्र प्रदेश और केंटन ऑफ ज्यूरिख को करीब लाएगा तथा यह सुनिश्चित करता है कि एक ढांचे का निर्माण किया जा चुका है, जो दोनों पक्षों के बीच आदान-प्रदान का समर्थन करता है.
- आंध्र प्रदेश के राज्यपाल- ईएसएल नरसिम्हन
- ज्यूरिख, ज्यूरिख के कैंटन की राजधानी है.
3. आयुष मंत्री ने जयपुर में होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान की नींव रखी
i. आयुष के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री श्रीपाद येसॉ नाइक ने राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) की नींव रखी. होम्योपैथी में रिसर्च सेंटर (सीसीआरएच) के केंद्रीय परिषद के तत्वाधान के तहत यह तीसरा सीआरआई होगा.
ii. नीवं रखने के समारोह के दौरान अपने संबोधन में, श्री. नाइक ने कहा कि आयुष मंत्रालय होम्योपैथी और आयुष की अन्य प्रणालियों के लिए एक ढांचागत आधारभूत ढांचे के प्रति दृढ़-संकल्पित है.
- AYUSH- Ministry of Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy.
- आयुष मंत्रालय 9 नवंबर 2014 को स्थापित गया था.
4. भारत, निवेश के लिए 5वां सबसे आकर्षक बाजार: पीडब्ल्यूसी सर्वे
5. ओएनजीसी ने एचपीसीएल में 51.11% की हिस्सेदारी हासिल की
i. ग्लोबल कंसल्टेंसी पीडब्ल्यूसी के सीईओ के सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत निवेश के लिए पांचवें सबसे आकर्षक बाजार के रूप में उभरा है और वैश्विक आर्थिक विकास पर आशावाद रिकॉर्ड स्तर पर है.
ii. वैश्विक निवेश के लिए अमेरिका सबसे ऊपर है. वैश्विक सीईओ लगभग 46% विकास के लिए तीन सबसे महत्वपूर्ण देशों में से एक के रूप में अमेरिका को देखते हैं, क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर चीन (33%) और जर्मनी (20%) हैं. भारत (9%) जापान (8%) से टक्कर लेते हुए 2018 में पांचवें सबसे आकर्षक बाजार के रूप में उभरा है.
5. ओएनजीसी ने एचपीसीएल में 51.11% की हिस्सेदारी हासिल की
i. सार्वजनिक क्षेत्र के खोज के विशालकाय तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को पीएसयू हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में नियंत्रित हिस्सेदारी हासिल करने की सहमति मिल गई है.ओएनजसी इस अधिग्रहण के लिए 36915 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
ii. ओएनजीसी द्वारा जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, उसने एचपीसीएल (एचपीसीएल के 51.11% का प्रतिनिधित्व करते हुए) के शेयरों को खरीदने के लिए भारत के राष्ट्रपति के साथ एक शेयर खरीद समझौते में प्रवेश किया है. यह अधिग्रहण केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों को जोड़ने के लिए सरकार के उद्देश्य के अनुरूप है ताकि उन्हें उच्च जोखिम उठाने की क्षमता मिल सके और खुद को पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं का लाभ प्राप्त हो सके.
- ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक-शशी शंकर, मुख्यालय- उत्तराखंड
- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक- एम. के. सुराना, मुख्यालय-मुंबई, महाराष्ट्र