By: D.K Chaudhary
1. विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने के लिए प्रधान मंत्री ने दावोस के लिए प्रस्थान किया
i. विश्व आर्थिक मंच की 48वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी डेवोस, स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए. वह सबसे बड़े भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु शामिल हैं.
ii. इस वर्ष की WEF की वार्षिक बैठक का विषय ‘Creating a shared future in a fractured world’ है. भारत के छह केन्द्रीय मंत्री, दो मुख्य मंत्री, 100 से अधिक सीईओ और कई अन्य उच्च प्रोफ़ाइल उपस्थित व्यक्ति डब्ल्यूईएफ में भारत के दल में हिस्सा लेंगे. डब्ल्यूईएफ 2018 में महिला नेताओं सबसे बड़ा अनुपात भी होगा, जिसमें सभी सह-अध्यक्ष महिलाएं शामिल हैं.
- WEF के संस्थापक और अध्यक्ष- क्लाऊस श्वाब
2. MEITY ने साइबर सुरक्षा को मजबूत करने हेतु साइबर सुरक्षित भारत की शुरूआत की
i. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) और उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर ‘साइबर सुरक्षित भारत’ की पहल कीघोषणा की.
ii. साइबर सुरक्षित भारत जागरूकता, शिक्षा और सक्षमता के तीन सिद्धांतों पर संचालित किया जाएगा. साइबर सुरक्षित भारत अपनी तरह की पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी है तथा साइबर सुरक्षा में आईटी उद्योग की विशेषज्ञता का लाभ प्राप्त होगा.
- रविशंकर प्रसाद वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री हैं.
3. सुषमा स्वराज ने कराईकल में पुदुच्चेरी के प्रथम POPSK का उद्घाटन किया
i. राईकल में विदेश मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने पुदुच्चेरी के प्रथम डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीओपीएस) का उद्घाटन किया.
ii. कराईकल में POPSK जनवरी, 2017 में इस योजना के शुभारंभ के बाद से 60वां संचालित POPSK है. यह संघ राज्य क्षेत्र पुदुच्चेरी में परिचालन होने वाला पहला POPSK है.
- पुडुचेरी मुख्यमंत्री- वी. नारायणसामी, राज्यपाल– किरण बेदी
4. तेलंगाना, टोक्यो निकाय ने नगरपालिका अपशिष्ट ज्वलन हेतु किए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर
i. तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में नगरपालिका ठोस अपशिष्ट ज्वलन के संबंध में टोक्यो के स्वच्छ प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.
ii. दोनों निकायों ने नगरपालिका ठोस अपशिष्ट ज्वलन सुविधाओं में ज्ञान का आदान-प्रदान किया तथा भविष्य में तकनीकी सहयोग को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन आदान-प्रदान को प्रत्यक्ष करने का प्रयास किया.
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री-के. चंद्रशेखर राव, राज्यपाल- ईएसएल नरसिम्हन
- टोक्यो जापान का राजधानी शहर है.
5. छत्तीसगढ़ में आयोजित भारत का पहला कचरा महोत्सव
i. छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम ने तीन दिवसीय ‘कचरा महोत्सव 2018’ का आयोजन किया. यह भारत का पहला कचरा महोत्सव है.
ii. त्यौहार का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, शहर में रचनात्मक रूप से उत्पन्न कचरे का उपयोग करना, और कचरे के रूप में चिन्हित की जाने वाली चीजों का पुन: उपयोग करने के लिए कई तकनीकों का प्रदर्शन करना है.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री- रमन सिंह, राज्यपाल- बलरामजी दास टंडन