G.K Update 23rd Fab 2018

G.K Update 23rd Fab 2018
By: D.K Chaudhary
1. जॉर्डन और इजराइल के मध्य कौन-सा सागर है? – मृत सागर
2. शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं? – तमिलनाडु
3. गजलों का जनक किसे कहा जाता है? – अमीर खुसरो
4. नीरू स्वामी पिल्लई किससे सम्बन्धित हैं? – नादस्वरम् से
5. उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था? – चैतन्य
6. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लाई जाती है? – अपचयन
7. विश्वविख्यात पेंटिंग ‘द लास्ट सपर’ किसकी कृति है? – विंची
8. जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में अंतिम कौन थे? – महावीर
9. काकरापार परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है? – ताप्ती
10. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है? – अप्रत्यक्षरूप से
11. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है? – क्षिप्रा
12. भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात किस अनुच्छेद में कही गई है? – अनुच्छेद 44
13. विश्व व्यस्क दिवस कब मनाया जाता है? – 18 नवम्बर
14. ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है? – 1 जुलाई
15. CO2 के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है, क्यों? – यह हवा से भारी होती है
16. समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि क्या कहलाती है? – प्रायद्वीप
17. ‘आइडल्स’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन हैं? – सुनील गावस्कर
18. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है? – मिल्खा सिंह
19. भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है? – उत्तर प्रदेश
20. इस्लामी रहस्यवादी आन्दोलन को क्या कहा जाता है? – सूफी आन्दोलन
21. किसने कहा था– ‘दिल्ली अभी दूर है’? – निज़ामुद्दीन औलिया
22. हीराकुण्ड बाँध कहां बनाया गया है? – महानदी पर
23. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम होता है? – राष्ट्रपति
24. भरतनाट्यम नृत्य शैली का सम्बन्ध किस राज्य से है? – तमिलनाडु
25. लोक-नृत्य करने वाले को क्या कहते है? – लोक-नर्तक
26. पतंजलि का सम्बन्ध किससे है? – योग दर्शन से
27. हाथी उत्सव कहां मनाया जाता है? – जयपुर में
28. तत्त्वों के वर्गीकरण के सम्बन्धित ‘अष्ठक नियम’ का प्रतिपादन किसने किया? – न्यूलैंड्स ने
29. दक्षिण अमेरिका में शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं? – पैंपा
30. होयसलेश्वर का प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है? – हेलविड
 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …