By: D.K Chaudhary
1. भारत ऑस्ट्रेलियाई समूह का 43वां सदस्य बना
i. भारत ऑस्ट्रेलिया समूह के निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में शामिल हो गया है और यह उस समूह का 43 वां सदस्य बन गया है. यह एक अनौपचारिक मंच है जो यह सुनिश्चित करता है कि परमाणु सामग्री का आयात कर कोई देश परमाणु या जैविक हथियार नहीं बनाने लग जाए
ii.शामिल किए होने से गैर-प्रसार के क्षेत्र में भारत का कद बढ़ेगा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी. गैर-प्रसार संधि के लिए हस्ताक्षरकर्ता न होने के बावजूद भारत ने मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर), वासीनर व्यवस्था और ऑस्ट्रेलिया समूह में प्रवेश किया है.
- भारत के ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त हरिंदर कौर सिद्धू हैं.
2. सरकार ने 9 नए स्मार्ट शहरों की सूची की घोषणा की
i. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नौ नए स्मार्ट शहरों की सूची की घोषणा की है, जो राउंड 4 में सामने आये हैं.
ii. इन नौ शहरों में, दादरा और नगर हवेली में सिल्वासा, तमिलनाडु में ईरोड, दमन और दीव में दीव,बिहार में बिहार शरीफ, उत्तर प्रदेश में बरेली, अरुणाचल प्रदेश के इटानगर, उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर और लक्षद्वीप में कवारत्ती है.
3. बिहार रेजीमेंट को औपचारिक रूप से सौंपा गया INS विक्रमादित्य
i. भारतीय नौसेना के सबसे बड़े और एकमात्र विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य को औपचारिक रूप से भारतीय सेना की अत्यधिक सम्मानित और युद्ध कौशल से युक्त बिहार रेजीमेंट तथा भारतीय वायुसेना की छह नंबर स्क्वाड्रन को सौंप दिया गया है.
ii. जगुआर लड़ाकू विमानों से लैस इंडियन नेवल शिप (आइएनएस) विक्रमादित्य समुद्री सुरक्षा के लिए काम करता है. करवार नेवल बेस, कर्नाटक पर आइएनएस विक्रमादित्य पर एक शानदार समारोह आयोजित किया गया.
- एडमिरल सुनील लांबा नौसेना स्टाफ के वर्तमान प्रमुख हैं.
4. एनडीआरएफ ने बनाया 13वां स्थापना दिवस
i. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने नई दिल्ली में अपना 13वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि खुफिया ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन थे.
ii.इस बैठक में देश में आपदा के खतरों और भारत तथा दुनिया भर में आपदा प्रबंधन में हुए महत्वपूर्ण बदलावों पर प्रकाश डाला गया.
- संजय कुमार एनडीआरएफ के महानिदेशक हैं.
- एनडीआरएफ 19 जनवरी 2006 को अस्तित्व में आया.
5. अरुण जेटली ने नेशनल सीएसआर डेटा पोर्टल और कॉरपोरेट डेटा पोर्टल को लॉन्च किया
i. केन्द्रीय वित्त एवं निगमित मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में राष्ट्रीय सीएसआर डेटा पोर्टल और कॉरपोरेट डेटा पोर्टल को लॉन्च किया. यह पहल कॉर्पोरेट भारत के लिए उत्तरदायित्व और पारदर्शिता को चलाने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है.
ii.सामान्य जनता के लिए पोर्टल की आसान पहुंच अनुपालन के उच्च स्तर को सुनिश्चित करेगी और सीएसआर गतिविधियों को संस्थागत और समेकित करने में भी मदद करेगी. पोर्टल्स का लॉन्च कॉर्पोरेट प्रशासन में 100 प्रतिशत पारदर्शिता लाएगा, जिसमें लगभग 1.2 मिलियन कंपनियों के 4 करोड़ रुपए की फाइलिंग की जाएगी.
- आर.के. शनमुखम चेट्टी स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री थे.