G.K Update 18,April 2016 (Hindi)
By: D.K. Choudhary
1.प्रधानमंत्री ने मेरीटाइम इंडिया समिट-2016 का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ‘मेरीटाइम इंडिया समिट-2016’ का उद्घाटन किया है। 14 से 16 अप्रैल तक चलने वाले समिट में भारत सहित 40 देशों के रिप्रेजेंटेटिव्स शिरकत कर रहे हैं। इस मेरीटाइम इंडिया समिट-2016’ में करीब 82 हजार करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट्स और डील साइन होने की उम्मीद है।
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर मोदी ने ‘मेरीटाइम इंडिया समिट-2016’ का उद्धाटन किया। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने इसके बाद ओपनिंग स्पीच दी।
iii.इस उद्धाटन में भारत के मेरीटाइम सेक्टर पर एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। इसके बाद कोरिया रिपब्लिक के मंत्री किम योंग-सुक ने स्पीच दी।
iv.पीएम मोदी ने समिट का उद्घाटन करते हुए कहा की यह पहली बार है जब इंडिया में इस तरह के बड़े प्रोग्राम को ऑर्गनाइज किया जा रहा है। मेरी सरकार का प्रयास वैश्विक मेरीटाइम सेक्टर में भारत के स्थान में सुधार करना है।
2.सुष्मिता पांडे राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की अध्यक्ष नियुक्त
i.केंद्र सरकार ने सुष्मिता पांडे को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) का अध्यक्ष नियुक्त किया है| वे उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं|
ii.वे सितम्बर 2015 को सेवानिवृत्त हुए जेएनयू के प्रोफेसर हिमांशु प्रभा राय के स्थान पर नियुक्त की गयी हैं| यह पद पिछले पांच माह से रिक्त था|
iii.नियुक्ति के समय, वे मध्य प्रदेश के विक्रम विश्वविद्यालय में प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व में अध्ययन विद्यालय की प्रमुख पद पर कार्यरत थीं|
3.पानागढ़ एयरबेस का नाम बदलकर पूर्व वायुसेना प्रमुख अर्जन सिंह के नाम पर रखा गया
i.वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने 15 अप्रैल 2016 को घोषणा की कि पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस को अर्जन सिंह एयरबेस नाम से जाना जायेगा|
ii.वायु सेना प्रमुख ने मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान में पानागढ़ एयरबेस में आयोजित समारोह में यह घोषणा की|
iii.पाकिस्तान के साथ 1965 की लड़ाई में वायु सेना का मोर्चा संभालने वाले भारतीय वायु सेना के इकलौते मार्शल अर्जन सिंह 15 अप्रैल को 97 वर्ष के हुए|
iv.पाकिस्तान के साथ 1965 व 1971 के युद्ध में इस एयरबेस ने अहम भूमिका निभाई| उल्लेखनीय है कि अर्जन सिंह 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वायुसेना प्रमुख थे एवं पानागढ़ से उनका विशेष लगाव रहा है|
4.झारखंड में आंबेडकर आवास योजना का शुभारंभ
i.इस अवसर पर कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने विधवाओं के लिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर आवास योजना का शुभारम्भ भी किया है।
ii.उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में 11000 ईकाई आवास का लक्ष्य निर्धारित करते हुए बजट में 80 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है। आवास निर्माण के लिए पहाड़ी जिलों में 75000 रुपए प्रति ईकाई तथा मैदानी जिले में 70,000 रुपए प्रति ईकाई की दर से राशि का भुगतान तीन किस्तों में लाभुक के बैंक खाते में किया जाएगा।
iii.उन्होंने कहा कि विधवा बहनों को पेंशन भी दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आयोग की स्थापना का कार्य 14 वर्षों से लंबित था।
5.दिल्ली सरकार ने एक साल के लिए तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला किया बैन
i.दिल्ली सरकार ने राजधानी में तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला, खैनी या जर्दा सहित कोई भी चबाने वाला तम्बाकू उत्पाद बेचने, रखने या बनाने पर एक साल तक प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के फूड सेफ्टी कमिश्नर ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ii.नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार ने जनहित में अगले एक साल के लिए सभी तरह के चबाए जाने वाले तंबाकू उत्पादों को बैन कर दिया है।
iii.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 अप्रैल से एक वर्ष तक सभी प्रकार के तंबाकू के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि गुटखा, पान-मसाला, खर्रा अथवा सुगंधित पान-मसाले पर प्रतिबंध रहेगा।
6.69वां हिमाचल दिवस हर्षोल्लास के साथ आयोजित
i.प्रदेश के साथ-साथ सोलन जि़ले में भी आज 69वां हिमाचल दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उद्योग, श्रम एवं रोजग़ार तथा सूचना एवं जन स पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित जि़ला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की।
ii.उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृह रक्षा, एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं विभिन्न स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक दलीप कुमार ने परेड का नेतृत्व किया।
iii.उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर सभी को हिमाचल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन रही विभिन्न कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल के विकास को नई दिशा प्रदान की।
7.पीपी पांडे को गुजरात के डीजीपी की कमान
i.इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में जमानत पर रिहा हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पी पी पांडे को गुजरात का प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। मौजूदा डीजीपी पी सी ठाकुर का दिल्ली तबादला कर दिया गया है। राज्य नियंत्रण कक्ष के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
ii.अधिकारी ने पहचान उजागर न करने का अनुरोध करते हुए कहा कि नियंत्रण कक्ष को कल देर रात जानकारी दी गई कि पी पी पांडे स्थाई डीजीपी को लेकर अगली घोषणा तक राज्य डीजीपी का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे।
iii.गृह मंत्रालय ने एक सकरुलर के जरिए ठाकुर को दिल्ली में सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड महानिदेशक के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की।