G.K Update 15 July , 2016 (Hindi)
By: D.K Choudhary
1.दक्षिणी सूडान में भारतीय नागरिकों को निकालने हेतु ऑपरेशन संकट मोचन आरंभ
i.ऑपरेशन संकट मोचन: भारतीय वायु सेना द्वारा युद्ध की मार झेल रहे दक्षिणी सूडान से 600 भारतीयों की सुरक्षित वापसी हेतु चलाया गया अभियान है|
ii.केंद्र सरकार ने युद्धरत दक्षिणी सूडान की राजधानी जुबा में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन संकट मोचन आरंभ किया है| इस कार्य हेतु सेना ने दो सी-17 विमानों को यह जिम्मेदारी सौंपी है|
iii.यह ऑपरेशन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा चलाया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह द्वारा की जा रही है| दक्षिणी सूडान में भारत के राजदूत श्रीकुमार मेनन इस ऑपरेशन की सफलता के लिए प्रयासरत हैं| जुबा स्थित भारतीय दूतावास द्वारा सभी नागरिकों से इस सेवा का लाभ उठाने के लिए संपर्क साधने हेतु कह चुका है|
2.अशोक पटनायक नेटग्रिड के सीईओ नियुक्त
i.केंद्र सरकार ने अशोक पटनायक को राष्ट्रीय ख़ुफ़िया ग्रिड (नेटग्रिड) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है| इसे भारत की महत्वकांक्षी ख़ुफ़िया परियोजना के रूप में जाना जाता है|
ii.पटनायक फ़िलहाल खुफिया विभाग में अतिरिक्त निदेशक के रूप में कार्यरत हैं| वे नए पद पर वर्ष 2018 तक रहेंगे| पटनायक वर्ष 1983 के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं|
ii.पटनायक फ़िलहाल खुफिया विभाग में अतिरिक्त निदेशक के रूप में कार्यरत हैं| वे नए पद पर वर्ष 2018 तक रहेंगे| पटनायक वर्ष 1983 के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं|
iii.पहले चरण में, 10 उपयोगकर्ता एजेंसियां एवं 21 सेवा प्रदाता आपस में जुड़ेंगे. अगले चरणों में लगभग 950 अतिरिक्त संगठन जोड़े जायेंगे|
3.थेरेसा मे ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं
i.थेरेसा मे ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया है| उन्हें मार्गरेट थैचर के बाद दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ|
ii.थेरेसा (59) ने बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री पद का प्रभार ग्रहण किया है|
iii.उन्होंने इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के बीच एकता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि वह यूरोपियन यूनियन से निकलने की चुनौती से निपटेंगी और विश्व में ब्रिटेन के लिए साहसिक एवं नई सकारात्मक भूमिका तैयार करेंगी|
4.केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को मंजूरी दी
i.युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) को मंजूरी दी है|
ii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अगले चार वर्षों (2016-2020) के दौरान एक करोड़ से अधिक लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 12 हजार करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) को मंजूरी दी|
iii.पीएमकेवीवाई में 60 लाख युवाओं को नए सिरे से प्रशिक्षण दिया जाएगा और पूर्व शिक्षा की पहचान (आरपीएल) के अधीन अर्जित 40 लाख लोगों के अनौपचारिक कौशल को भी प्रमाणित किया जाएगा| आरपीएल और नए प्रशिक्षणों के मध्य लक्ष्य आवंटन घटाया-बढ़ाया जा सकेगा और क्रियात्मक तथा परिचालन संबंधी आवश्यकताओं के आधार पर इसका परस्पर विनिमय भी किया जा सकेगा|
5.आईडीएफसी बैंक द्वारा ग्रामा विद्याल माइक्रोफाइनेंस का अधिग्रहण
i.आईडीएफसी बैंक ने ग्रामा विद्याल माइक्रोफाइनेंस के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.इस सौदे से आईडीएफसी बैंक को दक्षिण के राज्यों में पैठ बढ़ाने में आसानी होगी| साथ ही रिटेल लोन बुक का भी विस्तार होगा|
iii.ग्राम विद्याल के पास 7 राज्यों में 12 लाख ग्राहक हैं| जबकि कंपनी के पास 1 हजार 5 सौ करोड़ की संपत्ति है| ग्राम विद्याल का मुनाफा वर्ष 2015 में 3.3 करोड़ से बढ़कर 18.3 करोड़ रहा था|
6.केंद्रीय कैबिनेट ने एनबीसीसी में 15 फीसदी विनिवेश को मंजूरी दी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने भारत सरकार की 90 फीसदी शेयरधारिता में से राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) की 15 फीसदी चुकता (पेड अप) इक्विटी के विनिवेश को अपनी मंजूरी दी है|
ii.इस फैसले के परिणामस्वरूप सरकार को लगभग 1706 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होने का अनुमान है| हालांकि, प्राप्त होने वाली वास्तविक राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि वास्तविक तौर पर विनिवेश के समय बाजार की स्थितियां और निवेशकों की दिलचस्पी किस तरह की रहती है|
iii.विनिवेश से एनबीसीसी की शेयरधारिता का आधार और ज्यादा बढ़ जाएगा तथा इसके साथ ही विनिवेश राशि भी बढ़ जाएगी, जो विनिवेश नीति के अनुरूप उपयोग के लिए सरकार को प्राप्ति होगी|
iv.एनबीसीसी के कर्मचारियों के बीच अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए योग्य एवं इच्छुक कर्मचारियों को अतिरिक्त शेयर जारी करने का भी निर्णय लिया गया है|
7.विश्व इतिहासकार विलियम एच मैकनील का निधन
i.ऐतिहासिक पुस्तक ‘द राइज ऑफ द वेस्ट’ में विश्व भर की सभ्यताओं की कहानी बताने वाले और ‘प्लेग एंड पीपल’ में रोग और महामारी का इतिहास खंगालने वाले पुरस्कार विजेता शोधार्थी विलियम एच मैकनील का 8 जुलाई 2016 को निधन हो गया है| वे 98 वर्ष के थे|
ii.मैकनील ने एक दर्जन से अधिक किताबें लिखीं हैं| इसमें ‘द राइज ऑफ द वेस्ट’ भी शामिल है जिसका प्रकाशन वर्ष 1963 में किया गया|
iii.800 से अधिक पृष्ठों वाली ‘द राइज ऑफ द वेस्ट’ किताब अच्छी खासी संख्या में बिकी और साथ ही इसने नेशनल बुक अवॉर्ड भी हासिल किया| मार्डन लाइब्रेरी ने इसे 20 वीं सदी की अंग्रेजी भाषा की सर्वश्रेष्ठ गैर-गल्प किताबों में 71 वां स्थान दिया|
8.भारतीय-अमेरिकी को बनाया गया अमेरिकी विश्वविद्यालय का डीन
i.डॉक्टर किंशुक को अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ टेक्सॉस कॉलेज ऑफ इंफार्मेशन का डीन नामित किया गया है।
ii.विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में विशिष्ट शैक्षिक अनुभव रखने वाले एक भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर को अमेरिका के एक अग्रणी विश्वविद्यालय का डीन नामित किया गया है।
iii.उन्होंने भारत के राजस्थान विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, स्कॉटलैंड के स्ट्रेथक्लाइड विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर और इंग्लैंड के डी मोंटफोर्ट विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री अर्जित की है।
9.दुनिया का पहला डिजिटल इन्क्यूबेटर होगा केरल में
i.केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, इंफोसिस के सहसंस्थापक और कोची स्टार्टअप विलेज के मुख्य संरक्षक क्रिस गोपालाकृष्णन और अन्य मिलकर छात्रों के लिए दुनिया के पहले डिजिटल इन्क्यूबेटर की शुरुआत करेंगे।
ii.कोच्चि स्टार्टअप विलेज द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि देश को अपने सभी युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए अगले 20 सालों में हर महीने 10 लाख नई नौकरियों का सृजन करने की जरूरत है। iii.अगर सही परिवेश का सृजन किया जाए तो ज्यादातर नौकरियां नई स्टार्ट अप में ही मिलेंगी। इसमें कहा गया है कि डिजिटल इन्क्यूबेटर को पिछले 12 महीनों से तैयार किया जा रहा है और इसके बीटा स्टेज के लिए केरल के अलावा गुजरात के वडोदरा और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 1,000 छात्रों से ज्यादा के आवेदन प्राप्त हुए हैं।