G.K Update 14,April 2016
By: D.K. Choudhary
1.भारत और अमेरिका ने सैन्य सहयोग समझौता किया
i.भारत और अमेरिका ने महत्वपूर्ण सैन्य सहयोग समझौता किया है| इसके तहत दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के सामान और सैन्य ठिकानों का प्रयोग मरम्मत और आपूर्ति के लिए कर सकेंगी|
ii.समझौता रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और भारत दौरे पर आए अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के बीच हुआ|
iii.कुछ ही हफ्ते में दोनों देश समझौते पर हस्ताक्षर कर देंगे| इस समझौते से दोनों देशों की सेनाओं को बेहतर तरीके से अभ्यास के साथ अन्य क्षेत्रों में समन्वय स्थापित करने में सहयोग मिलेगा|
iv.समझौते के बाद दोनों एक-दूसरे को आसानी से ईंधन बेच सकेंगे या भारत को कलपुर्जे मुहैया कराए जा सकेंगे|
2.मीरन बोरवंकर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक नियुक्त
i.महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस ऑफिसर मीरन सी बोरवंकर को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है| बीपीआर एंड डी पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित एक परामर्शदाता संगठन है|
ii.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी बोरवंकर को इस पद पर नियुक्त किया है| वे 30 सितम्बर 2017 तक सेवानिवृत होने तक पद पर बने रहेंगे|
iii.वर्तमान में बोरवंकर अपने कैडर राज्य महाराष्ट्र में कार्यरत हैं| उन्होंने अपने करियर में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते में भी कार्य किया है|
3.ऐश्वर्या राय बच्चन ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर 2016 पुरस्कार से सम्मानित
i.अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.ऐश्वर्या राय को मुम्बई मे आयोजित एनआरआई ऑफ द ईयर पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया है|
iii.एनआरआई ऑफ द ईयर सम्मान दुनियाभर में भारत मूल के लोगों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के बदले दिया जाता है| ऐश्वर्या राय के अलावा टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी एनआरआई ऑफ द ईयर पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया|
iv.इस समारोह मे कुल 17 हस्तियों को उद्यमी, पेशेवर, शैक्षिक, कला और संस्कृति, परोपकार जैसी श्रेणियों मे पुरस्कारों से नवाजा गया|
4.रॉयल मेल ऑफ़ ब्रिटिश ने विलियम शेक्सपियर की 400वीं पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किये
i.रॉयल मेल ऑफ़ ब्रिटिश ने नाटककार विलियम शेक्सपियर की 400वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मानस्वरूप विशेष डाक टिकट जारी किये| यह डाक टिकट पूरे ब्रिटेन के 8000 से अधिक डाक घरों में बेचे जायेंगे|
ii.इन टिकटों पर शेक्सपियर द्वारा लिखित नाटकों में से 10 प्रसिद्ध वाक्यांशों को प्रकाशित किया गया ताकि उनका आज के समय में महत्व दर्शाया जा सके|
iii.यह टिकटें शेक्सपियर के सम्मान में जारी की गयी विभिन्न वस्तुओं में से एक हैं जो 1564 में जन्में अभिनेता, कवि, नाटककार एवं व्यापारी का स्मरण कराती हैं| ऐसा माना जाता है कि शेक्सपियर का स्ट्रेटफोर्ड-अपॉन-एवोन में उनके जन्मदिवस 23 अप्रैल 1616 को निधन हुआ|
5.हरियाणा सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम एवं मेवात का नाम नूंह किया
i.हरियाणा सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम एवं मेवात का नाम बदलकर नूंह करने का निर्णय लिया है|
ii.मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी लेकिन केंद्र सरकार के पास भेजे जाने से पूर्व इसे हरियाणा कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा|
iii.गुड़गांव का नाम बदलने का निर्णय गुड़गांव के लोगों द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर लिया गया| वर्ष 2012 में इस संबंध में नगर निगम ने एक प्रस्ताव रखा था| इस मुद्दे के लिए एक समिति का गठन किया गया है|
6.दिल्ली सरकार ने पूछो (PoochhO) कार पूल एप्प आरंभ किया
i.दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन योजना के सुचारु क्रियान्वयन हेतु पूछो (PoochhO) कार पूल एप्प आरंभ किया है| यह कारपूलिंग एप्प 15 अप्रैल से आरंभ होने वाले ऑड-इवन योजना के दूसरे चरण के लिए आरंभ किया गया है|
ii.डाउनलोड करने पर यूजर्स को कारपूलिंग के लिए स्वयं को रजिस्टर करना होगा| यह रजिस्ट्रेशन 1 से 5 किलोमीटर के दायरे में दिखाए जाने वाले विकल्पों में करना होगा|
iii.जिन लोगों के पास अपनी गाडियां हैं वे अपनी गाड़ी का नंबर इसमें दर्ज करेंगे| लोग अपनी गाड़ियों के नंबर के द्वारा, ऑड अथवा इवन, अपनी सुविधानुसार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
iv.सुरक्षा के लिहाज से, विशेषकर महिलाओं के लिए, उन्हें अपना मोबाइल नंबर देना आवश्यक नहीं है| वे कार ड्राईवर से बिना नंबर शेयर किये बात कर सकते हैं| इसमें उन पिताओं के लिए विशेष सुविधा दी गयी है जिन्हें अपने बच्चों को स्कूल से लाने के लिए जाना पड़ता है|
7.जनरल जे जे सिंह फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑफिसर ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित
i.पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल जे जे सिंह को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑफिसर ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है|
ii.सिंह का चुनाव भारतीय सेना में तारकीय भूमिका निभाने पर किया गया तथा उनके द्वारा भारत एवं फ्रेंच आर्मी के मध्य किये गये सहयोग में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण भी उनका चुनाव किया गया|
iii.सिंह को फ्रांस के राजदूत फ्रेंकोइस रिचिअर द्वारा सम्मानित किया गया|
8.आरबीआई ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक को सैद्धांतिक मंजूरी दी
i.भारती एयरटेल की सहायक कंपनी एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेस (एएमएसएल) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से पहला पेमेंट्स बैंक लाइसेंस मिल गया है|
ii.एएमएसएल एयरटेल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है जो एयरटेल मनी नाम के ब्रांड के तहत मोबाइल मनी सर्विस प्रदान करती है|
iii.इसने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार मौजूदा प्री–पेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट लाइसेंस को पेमेंट्स बैंक लाइसेंस में बदलने का प्रस्ताव दिया था|
9.हिरोशिमा घोषणा को अपनाने के संकल्प के साथ G7 के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन संपन्न
i.10 अप्रैल से 11 अप्रैल 2016 तक आयोजित G7 देशों के विदेश मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन हिरोशिमा में समाप्त हो गया है| वैश्विक सुरक्षा, शरणार्थियों का संकट और राजनीतिक अस्थिरता इस सम्मेलन के मुख्य बिन्दु थे|
ii.यह सम्मेलन हिरोशिमा घोषणा के साथ गैर–प्रसार एवं समुद्री सुरक्षा पर दो अन्य वादे के साथ संपन्न हो गया है|
iii.अपनाए गए चार संकल्पों में आतंकवाद, दक्षिण चीन सागर में समुद्री सुरक्षा, उत्तर कोरिया की बढ़ती उत्तेजना संबंधी वैश्विक चिंता एवं G-7 सदस्य देशों की ऐसे विश्व के प्रति प्रतिबद्धता जहां परमाणु हथियार न हो, प्रतिबिंबित होती है|
iv.2016 का G-7 देशों के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन 10 से 11 अप्रैल 2016 को हिरोशिमा में आयोजित किया गया. यह G-7 शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित की जाने वाली दस मंत्रिस्तरीय बैठकों में से पहला था. G-7 शिखर सम्मेलन 26 और 27 मई को मीए प्रांत के आईसे– शिमा क्षेत्र में आयोजित किया जाना है|
10.मशहूर बाइक राईडर्स वीनू पालीवाल का सड़क दुर्घटना में निधन
i.मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ग्यारसपुर के निकट भारत की टॉप महिला बाइकर वीनू पालीवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है|
ii.पुलिस सू्त्रों के अनुसार लखनऊ से भोपाल के लिए निकली राजस्थान के जयपुर निवासी वीनू पालीवाल (40) की बाइक का संतुलन ग्यारसपुर के पास बिगड़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
iii.पुलिस ने मंगलवार को उनकी मौत की पुष्टि की| उन्होंने बताया कि ‘लेडी आफ हल्रे’ के नाम से मशहूर 30 वर्षीय वीनू दुर्घटना के समय अपने एक साथी दीपेश तनवर के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा पर थीं| वह सोमवार को लखनऊ से भोपाल के लिये निकली थीं|
11.एंथोनी यहोशू ने अंतरारष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन का खिताब जीता
i.एंथोनी यहोशू ने अंतरारष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन का हेवीवेट खिताब जीत लिया है| उन्होंने लंदन में 2 एरिना में दूसरे दौर में चार्ल्स मार्टिन को हराया|
ii.वर्ष 2012 के ओलंपिक स्वर्णपदक विजेता यहोशू ने अपना पहला विश्व खिताब 16 पेशेवर लड़ाई में जीता|
iii.उन्होंने 2012 के ओलंपिक खेलों में सुपर हेवीवेट श्रेणी में स्वर्ण पदक और 2011 के विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था|
12.पद्मा सचदेव को सरस्वती सम्मान
i.प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान वर्ष 2015 के लिए डोगरी की साहित्यकार पद्मा सचदेव की आत्मकथा चित्त-चेत को चुना गया है।
ii.2005 से 2014 की अवधि में प्रकाशित पुस्तकों पर विचार करने के बाद चयन परिषद ने यह एलान किया। केके बिड़ला फाउंडेशन ने 1991 में इस पुरस्कार की शुरुआत की थी।
iii.इस सम्मान के तहत 15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति और प्रतीक चिह्न भेंट किया जाता है। फाउंडेशन के अनुसार पुरस्कार की चयन प्रक्रिया के तहत पिछले दस साल में 22 भारतीय भाषाओं में प्रकाशित पुस्तकों पर प्रत्येक भाषा समिति ने गंभीर विचार विनिमय के बाद प्रत्येक भाषा से एक-एक पुस्तक की संस्तुति की।
iv.इन सभी 22 पुस्तकों पर पांच क्षेत्रीय समितियों ने विचार विमर्श करने के बाद चयन परिषद को सरस्वती सम्मान के लिए जिन पांच पुस्तकों के नाम की सिफारिश की उनमें चित्त-चेते (पद्मा सचदेव, डोगरी), मृनमय नाद्म (ललित कुमारी पोपुरी, तेलुगु), ईशानी मेघ ओ अनन्य गल्पो (अभिजीत सेन, बांग्ला), स्वप्न संहिता (यशवंत मनोहर, मराठी) और कहानी दो बांग में खान (बादल हेमब्रम, संथाली) शामिल थीं। –
13.इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर ने की संन्यास की घोषणा
i.इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर को दिल की गंभीर बीमारी की वजह से महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के लिये बाध्य होना पड़ा।
ii.उनकी काउंटी टीम ने मंगलवचार को इसकी घोषणा की। टेलर ने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले। उन्होंने आखिरी मैच तीन महीने पहले सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। iii.बीमारी के कारण नाटिघंमशर के मौजूदा काउंटी चैम्पियनशिप में सर्रे के खिलाफ शुरूआती मैच से हटना पड़ा। टेलर ने इंग्लैंड के लिए एक वनडे में कप्तानी भी की थी।
14.चौरसिया को मिला हिल्टन एशियन टूर गोल्फर अवार्ड
i.देश के स्टार गोल्फर एसएसपी चौरसिया को मार्च महीने के लिये हिल्टन एशियाई टूर गोल्फर पुरस्कार दिया गया है। चौरसिया को इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा मिला है।
ii.उन्होंने गत माह इंडियन ओपन में वर्ष 2015 के हिल्टन एशियन टूर गोल्फर अनिर्बाण लाहिड़ी और कोरिया के उभरते सितारे ज्युगुन वांग को हराकर अपने कॅरियर का तीसरा एशियाई टूर खिताब अपने नाम किया था।
iii.37 वर्षीय चौरसिया ने कहा, मैं यह सम्मान पाकर बेहद खुश हूं। मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। इसके लिए मैं हिल्टन और अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे वोट दिए। मैं इस सत्र को और सफल बनाने के लिये कड़ी मेहनत करूंगा।