homescontents

G.K Update 12th July 2016 (Hindi)

G.K Update 12th July 2016 (Hindi)

By: D.K Choudhary

1. विश्वभर में 11 जुलाई 2016 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया

पूरे विश्व में 11 जुलाई 2016 को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2016 के ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ हेतु ‘किशोर लड़कियों में निवेश’(Investing in teenage girls) विषय वस्तु (थीम) निर्धारित किया है।

  • इसे संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर, प्रति वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ विश्व की बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को सजग करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

2. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद दोनों देशों ने चार समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • नरेन्द्र मोदी ने 7 जुलाई से 9 जुलाई 2016 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया।
  • समझौते:
  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी पर समझौता ज्ञापन
  • कला तथा संस्कृति पर सहयोग के एक कार्यक्रम
  • पर्यटन पर समझौता ज्ञापन
  • नवोन्मेष पर समझौता ज्ञापन

दक्षिण अफ़्रीकी

  • मुद्रा: रेंड
  • राजधानियां: प्रिटोरिया, केप टाउन, ब्लॉमफोंटेन

3. भारत ने तंजानिया के साथ पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए

भारत ने 10 जुलाई 2016 को तंजानिया के साथ विकास जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे पूरा सहयोग देने की पेशकश की और पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

  • समझौते:
  • जल संसाधन प्रबंधन और विकास पर एक एमओयू समझौता हुआ।
  • राजनयिक-आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर एमओयू समझौता।
  • भारतीय राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम तथा लघु उद्योग विकास संगठन, तंजानिया के बीच एक समझौता शामिल है।
  • जांजीबार में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए एमओयू समझौता।
  • दोनों पक्षों ने एक समझौते पर दस्तखत किये, जिसके तहत भारत जांजीबार की जल आपूर्ति व्यवस्था के पुनर्वास और सुधार के लिए 9.2 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता प्रदान करेगा।

तंजानिया

  • मुद्रा: शिलिंग
  • राजधानियां: डोडोमा

4. साहित्यकार रघुवीर चौधरी 51वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित

प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार रघुवीर चौधरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा वर्ष 2015 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रघुवीर चौधरी को 51वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है।

  • उन्हें वर्ष 2015 के लिए भारत के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • इसके तहत साहित्यकारों को नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और सरस्वती की प्रतिमा प्रदान की जाती है।

5. राधिका मेनन समुद्र में विशिष्ट बहादुरी के लिए आईएमओ अवार्ड जीतने वाली विश्व की पहली महिला बनी

भारतीय मर्चेंट नेवी की पहली महिला कप्तान राधिका मेनन को 7 जुलाई 2016 को समुद्र में विशिष्ट बहादुरी के लिए आईएमओ पुरस्कार प्रदान के लिए चयनित किया गया।

  • उन्हें यह पुरस्कार एक डूबती नौका से सात मछुआरों को बचाने में भूमिका के लिए अदभुत शौर्य के लिए 2016 का अंतर्राष्ट्रीय समुद्रीय संगठन का अवार्ड मिलेगा।
  • राधिका को इंटरनेशनल मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (आईएमओ) की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड को पाने वाली वे विश्व की पहली महिला हैं।

6. HDFC के आदित्य पुरी को एशिया का बेस्ट बैंकिंग सीईओ चुना गया

ऑल-एशिया एग्जीक्यूटिव टीम रैंकिंग 2016 में एचडीएफसी बैंक के सीईओ आदित्‍य पुरी को बेस्‍ट बैंकिंग सीईओ चुना गया है।

  • उनके अलावा इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर मैगजीन ने बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर शशि जगदीशन को बेस्‍ट सीएफओ का खिताब दिया है।
  • ऑल एशिया एग्जीक्‍यूटिव टीम रैंकिंग 2016 के लिए 582 फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशन्‍स के 1394 प्रोफेशनल्‍स का सर्वे किया गया। इसमें एचडीएफसी बैंक को बेस्‍ट सीईओ, बेस्‍ट सीएफओ और बेस्‍ट इन्‍वेस्‍टमेंट रिलेशन्‍स (आईआर) कैटेगिरी का अवार्ड मिला है।

7. संजय गुप्ता कोंकण रेलवे के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक नियुक्त

कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड के कार्यवाहक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता को निगम का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त कर दिया गया है।

  • गुप्ता भारतीय रेल सेवा मेकेनिकल इंजीनियरिंग के अधिकारी हैं और 30 सितंबर 2013 से कोंकण रेलवे में निदेशक परिचालन एवं वाणिज्य के तौर पर कार्य करते रहे हैं।
  • 24 नवंबर 2015 को बी. पी. तायल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से वह इस पद का कार्यभार संभाल रहे थे।

8. सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस बनेंगी

नेपाल के संसदीय सुनवाई विशेष समिति (PHSC) ने सर्वसम्मति से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सुशीला कार्की का समर्थन किया।

  • सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस होगी। उनकी नियुक्ति विद्या देवी भंडारी द्वारा की जायेगी।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …