G.K Update 12 June, 2016 in Hindi

G.K Update 12 June, 2016 in Hindi

 By: D.K. Choudhary

1.दक्षिण चीन सागर के पास, भारत, जापान और अमेरिका का मालाबार युद्धाभ्यास शुरू

i.भारत, जापान और अमेरिका ने पूर्वी चीन सागर के करीब अपना समुद्री युद्धाभ्यास मालाबार एक्सरसाइज शुरू किया जिसमें 100 से ज्यादा युद्धक विमान, 22 नौसैनिक पोत और एक परमाणु संचालित पनडुब्बी भाग ले रहे हैं।

ii.यह युद्धाभ्यास इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि पूर्वी चीन सागर क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैये के कारण यह मुद्दा ज्यादा विवादास्पद बना हुआ है। इसका लक्ष्य क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच गहरे सैन्य संबंध और बेहतर अंत:सक्रियता हासिल करना है। यह युद्धाभ्यास पूर्वी चीन सागर में एक आबादीरहित द्वीप के पास आयोजित किया जा रहा है। इस द्वीप को जापान सेनकाकु कहकर बुलाता है।

iii.भारतीय नौसेना ने कहा कि उनके युद्धपोत सतपुड़ा, सहयाद्री, शक्ति और किर्च इस नौसैनिक युद्ध अभ्यास के 20वें संस्करण में भागीदारी कर रहे हैं। इस अभ्यास से भारत-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा में सहयोग मिलेगा और वैश्विक समुद्री समुदाय लाभान्वित होगा।
iv.इस अभ्यास का हार्बर चरण आज सासेबो में शुरू हुआ, प्रशांत महासागर में समुद्री चरण 14 से 17 जून तक किया जाएगा। इस युद्ध अभ्यास में भागीदार कर रहे पोत ईस्टर्न फ्लीट से हैं और इसमें आईएनएस सहयाद्री, आईएनएस सतपुड़ा, आईएनएस शक्ति और आईएनएस किर्च शामिल हैं।
2.सड़क दुर्घटनाओं में हर रोज मरते हैं 400 लोग: नितिन गडकरी
i.सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है| उन्होंने कहा कि हर रोज देश में करीब 1,400 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें 400 लोग मारे जाते हैं| उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं भारत में होती हैं|
ii.इस बात का खुलासा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ‘भारत में सड़क दुर्घटना -2015’ नाम से जारी रिपोर्ट में हुआ है| इसके अनुसार स्वीडन में पिछले साल महज एक सड़क दुर्घटना हुई थी| जबकि भारत में पांच लाख सड़क हादसे हुए थे|
iii.रिपोर्ट के मुताबिक इन दुर्घटनाओं के पीछे सबसे बड़ा कारण ड्राइवरों की गलती है| ड्राईवर्स की गलती के चलते 77 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं| जबकि सड़कों में खामी के चलते मात्र 1.5 प्रतिशत दुर्घटनाएं ही होती हैं| वहीं परिवहन मंत्रालय ने अब देश भर में फैले 726 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की है जहां बार बार हादसे होते हैं| मंत्रालय अब राज्य सरकारों से बात करके इन जगहों पर रोड का डिजाइन दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है|
3.हैदराबाद के पास फार्मा सिटी स्थापित करेगा तेलंगाना
i.तेलंगाना सरकार ने राज्य के रंगारेड्डी तथा महबूबनगर जिलों में 12,500 एकड़ भूमि पर फार्मा सिटी की स्थापना करने का आदेश दिया है। एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि तेलंगाना राज्य औद्योगिक संरचना निगम (टीएसआईआईसी) को इस परियोजना के कार्यान्वयन और क्रियान्वयन के तौर तरीकों पर विस्तृत परियोजना प्रस्ताव भेजना होगा।
ii.इसके अलावा इसमें इस पार्क के विकास से संबंधित सभी पहलुओं के बारे में पारदर्शी तरीके से उल्लेख करना होगा। आदेश में कहा गया है कि तेलंगाना देश में थोक दवाओं की राजधानी है। मूल्य के हिसाब से यहां कुल उत्पादन में एक-तिहाई का उत्पादन होता है।
iii.राज्य सरकार इस मामले में न केवल अपनी अग्रणी स्थिति को कायम रखना चाहती है, बल्कि साथ में आधुनिक सुविधाओं की स्थापना भी करना चाहती है।
4.भारत ने कर चोरी और भ्रष्टाचार से निपटने हेतु यूरोप की योजना पर हस्ताक्षर किये
i.भारत ने यूरोप द्वारा संचालित एक योजना पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत कर चोरी एवं भ्रष्टाचार को समाप्त किये जाने के लिए स्वतः सूचना का आदान-प्रदान किया जायेगा|
ii.भारत के अतिरिक्त 40 अन्य देशों ने भी इस योजना पर हस्ताक्षर किये| इस योजना पर हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों को कर चोरी एवं भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देनी होगी| इसके अगले चरण में अंतरराष्ट्रीय मानकों का विकास करना है|
iii.इस योजना की अप्रैल 2015 में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली एवं स्पेन में घोषणा की गयी| हस्ताक्षरकर्ताओं को विभिन्न सूचनाओं का निःशुल्क आदान-प्रदान करना होगा| यूरोप के अतिरिक्त अफगानिस्तान, नाइजीरिया, मेक्सिको एवं यूएई ने भी इस पर हस्ताक्षर किये हैं| स्विट्ज़रलैंड के अतिरिक्त अधिकतर यूरोपियन देश इसमें शामिल हैं|
5.भारतवंशी प्रतिभा नेल्सन बनी इंडियाना यूनिवर्सिटी में कार्यकारी निदेशक
i.अमरीकी प्रांत इंडियाना की राजधानी इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनीवर्सिटी-परड्यू यूनीवर्सिटी इंडियानापोलिस (आईयूपीयूआई) में रसायन शास्त्र की प्रोफेसर भारतीय मूल की डॉ. प्रतिभा वर्मा नेल्सन को साइंस टेक्नालॉली इंजीनियरिंग मैथ्स(स्टेम) शिक्षा नवाचार एवं शोध संस्थान की संस्थापक कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
ii.आईयूपीयूआई की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। भारत में पूना यूनीवर्सिटी से 1970 में रसायन विज्ञान में बीएससी की डिग्री हासिल करने वाली श्रीमती नेल्सन इससे पहले रिसर्च सिमोन अटकिंशन में अंतरिम कुलपति भी रही।
6.पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी ने पेरू का राष्ट्रपति चुनाव जीता
i.पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी ने अपने प्रतिद्वंदी केईको फुजीमोरी को हराकर पेरू के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है|
ii.चुनावी प्रक्रिया के राष्ट्रीय कार्यालय ने यह घोषणा की कि पेरू के राजनैतिक संगठन पेरुआनोस पोर एल कम्बियो को 50.12 प्रतिशत वोटिंग के साथ बहुमत प्राप्त हुआ है|
iii.फुजीमोरी को 8539036 एवं पेड्रो पाब्लो को 8580474 मत प्राप्त हुए|
7.प्रसिद्ध आइस हॉकी खिलाड़ी गोर्दी होवे का निधन
i.कनाडा के प्रसिद्ध आइस हॉकी खिलाड़ी गोर्दी होवे का 88 वर्ष की अवस्था में बीमारी से निधन हो गया|
ii.मिस्टर हॉकी उनका उपनाम था| उस समय के वह सबसे बड़ी आइस हॉकी खिलाड़ियों में से एक माने जाते है|
iii.राष्ट्रीय हॉकी लीग (NHL) में वह 26 सत्रों में और विश्व हॉकी एसोसिएशन में छह सत्रों (WHA) में खेले|
iv.उन्होंने स्टैनले कप खिताब हेतु चार बार डेट्रोइट रेड विंग्स का नेतृत्व किया|

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …