G.K Update 10 April 2016 (Hindi)

फोर्ब्स ने एशिया की 50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों 2016 की सूची जारी की

  1. फोर्ब्स पत्रिका ने एशिया की 50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों की सूची (Asia’s 50 Power Businesswomen 2016) जारी की है| इस सूची में 27 नए चेहरे है और यह सूची वर्णानुक्रम में प्रस्तुत की गयी है|
  2. 2016 की सूची में शामिल 50 नामों में चीन, इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, वियतनाम, थाइलैंड, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, फिलिपीन और न्यूजीलैंड की प्रभावशाली महिलाएं शामिल हैं|
  3. फोर्ब्स की इस 50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों की सूची में आठ भारतीय महिला उद्यमियों को शामिल किया गया है| इनमें प्रमुख हैं: नीता अम्बानी, अरुंधति भट्टाचार्य, चंदा कोचर, किरण मजूमदार|

केजरीवाल ने लॉन् की इमरान हाशमी की किताब

i.दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की किताब ‘किस ऑफ लव’ गुरुवार को लॉन्‍च की।

ii.इमरान हाशमी ने अपने छह साल के बेटे अयान की कैंसर से लड़ाई पर यह किताब लिखी है। इस दौरान केजरीवाल ने अयान को इमरान से भी बड़ा सुपरस्टार बताते हुए कैंसर के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने के लिए बधाई दी है।

iii.किताब को पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया है। इमरान हाशमी और 21 वर्षीय बिलाल सिद्दीकी किताब के सह लेखक हैं। पूरी किताब अभिनेता के चार वर्षीय बेटे अयान के किडनी के कैंसर से जूझने के दौरान उससे उबरने की उनकी यात्रा और इस दौरान हाशमी और उनकी पत्नी ने जो कुछ भी सहन किया उस लंबे संघर्ष के दौर की दास्तां कहती है।

प्रमोद कोहली ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण किया

i.न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रमोद कोहली ने अप्रैल 2016 के प्रथम सप्ताह को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण किया है|

ii.कोहली ने न्यायमूर्ति सईद रफत आलम का स्थान लिया है| प्रमोद कोहली अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्षों के लिए या 68 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, कार्यरत रहेंगे|

iii.उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के कानूनी सलाहकार के रूप में सेवाएँ प्रदान की हैं|

iv.वर्ष 2011 में उन्हें सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया|

गोजावाज़ ने अमिताभ कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया

i.लॉजिस्टिक्स फर्म गोजावाज़ ने अमिताभ कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है| कुमार की नियुक्ति विजय घाडगे द्वारा मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) पद से हटने पर की गयी|

ii.इसके अतिरिक्त आईआईटी-खड़गपुर एवं आईएसबी हैदराबाद में शिक्षा प्राप्त जय वोहरा, कम्पनी की नीति निर्माण एवं योजना कार्यान्वन प्रमुख होंगे|

iii.यहां नियुक्ति से पूर्व वे भारतीय सेना में 12 वर्षों तक कार्यरत रहे| गोजावाज़ से पहले वे आईटीसी कोलकाता में ब्रांड मार्केटिंग के क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर कार्यरत रहे|

नासा खगोलविदों ने 17 अरब सूर्यों जितने बड़े ब्लैक होल की खोज की

i.नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने 17 अरब सूर्यों के बराबर आकार एवं वजन वाले ब्लैक होल की खोज की है|

ii.इसकी खोज आकाशगंगा के बिलकुल मध्य में मौजूद क्षेत्र में की गयी जिससे पता चलता है कि इसी प्रकार के अन्य विशालकाय ब्लैक होल किसी भी अनुमान से अधिक विशाल हो सकते हैं|

iii.इस खोज के संबंध में 6 अप्रैल 2016 को नेचर नामक पत्रिका में लेख प्रकाशित किया गया|

हाशिम थाची ने कोसोवो के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की

i.कोसोवो की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हाशिम थाची ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली है| कोसोवो संसद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया|

ii.थाची, अतिफेट जह्ज्गा के स्थान पर 26 फरवरी 2016 को निर्वाचित हुए थे| चुनाव के दौरान लगभग किसी भी विरोधी पार्टी ने मतदान नहीं किया एवं मतदान प्रक्रिया को आंसू गैस से प्रभावित करने का प्रयास भी किया है|

iii.शपथ लेने के पश्चात् थाची ने कहा, उनका लक्ष्यों में कोसोवो का नाटो और यूरोपीय संघ में एकीकरण तथा सर्बिया के साथ संबंधों को सामान्य करने की प्रक्रिया को जारी रखना है|

सिगुरदुर इंगी जोहानसन आइसलैंड के नए प्रधानमंत्री चयनित

i.आइसलैंड में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार ने कृषि मंत्री सिगुरदुर इंगी जोहानसन को नया प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय लिया है| सरकार द्वारा इसी शरद ऋतु में चुनाव कराये जाने की भी घोषणा की गयी है|

ii.पार्टी के उपनेता और कृषि मंत्री जोहानसन पूर्व प्रधानमंत्री सिगमुंदुर डेविड गुनलाउगसन के स्थान पर पदभार संभालेंगे| उन्होंने पनामा पेपर्स लीक मामले में नाम उजागर होने पर 5 अप्रैल 2015 को त्यागपत्र दे दिया था|

iii.राष्ट्रपति ओलाफुर रेगनर ग्रिमसन द्वारा जोहानसन की नियुक्ति को मंजूरी दिए जाने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया जायेगा| ग्रिमसन जून 2016 में सेवानिवृत्त होंगे| आइसलैंड का आगामी चुनाव मूल रूप से अप्रैल 2017 में निर्धारित था|

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए स्वतंत्र कच्चे तेल की आयात नीति को मंजूरी दी

i.प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा कच्चे तेल के आयात पर वर्तमान नीति में बदलाव लाने को मंजूरी दी है|

ii.इसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों को अपनी नीतियां निरूपित करने का अधिकार प्रदान किया गया| इससे परिचालन क्षमता में सुधार आएगा और कच्चे तेल की खरीद के लिए ज्यादा दक्ष, लचीली और गतिशील नीति उपलब्ध होगी, जिससे उपभोक्ता को लाभ प्राप्त होगा|

iii.न्यूनतम शासन, अधिकतम प्रशासन के सिद्धांत के अनुरूप इस बदलाव से तेल कंपनियों के प्रचालन और व्यावसायिक लचीलेपन में वृद्धि होगी और वे कच्चे तेल के आयात के लिए सबसे ज्यादा प्रभावपूर्ण खरीद पद्धतियां अपनाने में सक्षम हो सकेंगे|

आरबीआई ने पहले द्विमासिक मौद्रिक नीति कथन 2016–17 में रेपो दर में 0.25% की कमी की

i.5 अप्रैल 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पहला द्वि–मासिक मौद्रिक नीति कथन 2016–17 जारी किया| इस नीति के तहत की गई मुख्य घोषणाओं में से एक थी आरबीआई द्वारा वित्तीय प्रणाली पर लगाए जाने वाली रेपो दर में कमी|

ii.चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF) के तहत नीति रेपो दर में 25 बेसिक प्वाइंट्स की कमी की गई है. यह 6.75 फीसदी से कम होकर अब 6.50 फीसदी हो गया है, पांच वर्षों की यह सबसे कम दर है|

iii. पॉलिसी रेट कॉरिडोर (नीतिगत दर गलियारा) को +/-100 बेसिक प्वाइंट्स (बीपीएस) से +/- 50 बीपीएस कर दिया जाएगा. इस वजह से रिवर्स रेपो रेट , रेपो रेट की तुलना में 50 बेसिक प्वाइंट्स कम हो जाएगा और एमएसएफ रेट रेपो रेट की तुलना में 50 बेसिक प्वाइंट्स अधिक हो जाएगा|

नहीं रहे दिग्गज पत्रकार योगेंद्र बाली

  1. वरिष्ठ पत्रकार व लेखक योगेंद्र बाली का निधन हो गया है। वह 86 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे।

ii.अपने लंबे करियर में योगेंद्र ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में बतौर संवाददाता भी सेवा दी। वह ‘द ट्रिब्यून’, ‘करंट वीकली’, ‘प्रोब’, ‘संडे मेल’, ‘द डे आफ्टर’, ‘एशिया डिफेंस न्यूज इंटरनेशनल’ से भी जुड़े रहे।

iii.वह ललित कला अकादमी की जनरल काउंसिल के सदस्य थे और इसकी कला, शिक्षा, प्रकाशन तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों से संबद्ध समितियों के भी सदस्य रहे। योगेंद्र द्वारा लिखित पुस्तकों में ‘द कम्यूनल बोगी’, ‘चंद्र शेखर : ए पॉलिटिकल बायोग्रॉफी’, ‘पवन चैमलिंग : डेयरिंग टू बी डिफरेंट’ और ‘श्री सतगुरु राम सिंह जी एंड फ्रीडम मूवमेंट ऑफ इंडिया’ शामिल हैं।

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …