G.K Update 08th February 2018
By:D.K Chaudhary
1. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महामस्तकाभिषेक उत्सव का उद्घाटन किया
i.भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कर्नाटक के हस्सन जिलें में भगवान गोमतेश्वर के 88वें महामस्तकाभिषेक उत्सव का उद्घाटन किया.
ii. गोमातेश्वर का महामस्तकाभिषेक, जिसे बाहुबली के नाम से भी जाना जाता है, 12 वर्षों में एक बार होता है. यह एक महत्वपूर्ण जैन तीर्थस्थल केंद्र है और लाखों पर्यटक 57 फीट ऊंचे अखंड पत्थर की मूर्ति को देखने के लिए श्रावणबेलागोला का दौरा करते हैं.
- कर्नाटक मुख्यमंत्री- सिद्धारमैया, राज्यपाल- वजुभाई वाला.
2. परमाणु-सक्षम पृथ्वी-II मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण
i.भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइल पृथ्वी-2 का चांदीपुर,ओडिशा के परीक्षण केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया.सेना द्वारा प्रयोग परीक्षण के तहत यह प्रक्षेपण किया गया है. मिसाइल 350 किलोमीटर दूरी तक जमीन से जमीन पर मार करने की क्षमता रखती है.
ii. पृथ्वी-2 मिसाइल 500-1,000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है और इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं.
पृथ्वी-II मिसाइल के सन्दर्भ में संक्षिप्त-
देश के सशस्त्र बलों में 2003 में शामिल किया गया, नौ मीटर लंबा, एकल चरण तरल ईंधन वाला पृथ्वी-2 प्रथम मिसाइल है जिसे डीआरडीओ द्वारा इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईजीएमडीपी) के तहत विकसित किया गया है.
- एस. क्रिस्टोफर डीआरडीओ के अध्यक्ष हैं.
- डीआरडीओ का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
- जनरल बिपिन रावत सेना स्टाफ के वर्तमान प्रमुख हैं.
3. आंध्र प्रदेश के अटापक पक्षी अभयारण्य में आयोजित प्रथम पेलिकन महोत्सव
i. आंध्र प्रदेश सरकार ने कोल्लेरू पर अटापक पक्षी अभयारण्य में प्रथम एक दिवसीय पेलिकन महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है.
ii. कोल्लेरू देश की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है. अटापक गांव कृष्णा और पश्चिमी गोदावरी जिलों की सीमाओं पर स्थित है.
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री- एन. चंद्रबाबू नायडू, राज्यपाल- ईएसएल नरसिम्हन.
4. सीएसई को भारत में शीर्ष पर्यावरण नीति थिंक टैंक का स्थान
i. विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (सीएसई) को भारत में शीर्ष पर्यावरण नीति थिंक टैंक का स्थान दिया है, जबकि वैश्विक रैंकिंग में यह 16वें पायदान पर है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो स्थान आगे है.
ii. यह रैंक पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के लॉडर संस्थान के द थिंक टैंक एंड सिविल सोसाइटीज प्रोग्राम (टीटीसीएसपी) द्वारा दी गई थी. ‘एनर्जी एंड रिसोर्स पॉलिसी थिंक टैंक’ श्रेणी में, सीएसई को भारत में दूसरा और विश्व में 38वां स्थान दिया गया है. ‘बेस्ट इंडिपेंडेंट थिंक टैंक’ श्रेणी में, ग्रीन बॉडी को दुनिया में 6वां और विश्व में 123वां स्थान दिया गया है.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- टीटीटीएसएपी दुनिया भर के सरकारों और नागरिक समाजों में भूमिका निभाने वाले संस्थानों पर एक शोध आयोजित करता है.
5. छात्रों को डिजिटल सुरक्षा सिखाने हेतु गूगल और एनसीईआरटी ने हाथ मिलाया
i. गूगल और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के पाठ्यक्रम में ‘डिजिटल नागरिकता और सुरक्षा‘ पर एक पाठ्यक्रम को एकीकृत करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस पर सुरक्षित इंटरनेट दिवस (06 फरवरी) के अवसर पर हस्ताक्षर किए गए.
ii. गूगल के सहयोग से एनसीईआरटी द्वारा विकसित पाठ्यक्रम का इस्तेमाल भारत के 1.4 मिलियन स्कूलों में कक्षा I-XII के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाएगा, जहां वे सीखेंगे कि अच्छे और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक कैसे बनें. इस पाठ्यक्रम को चार व्यापक विषयों में बांटा जाएगा- जिसमें स्मार्ट होने,सुरक्षित होने, एक डिजिटल नागरिक होने और भविष्य के लिए तैयार होने के पाठ है.