By: D.K Chaudhary
- कैण्डीला मात्रक है – ज्योति तीव्रता का
- तापमान की प्राथमिक ईकाई क्या है – केल्विन
- आतिशबाजी में लाल रंग होता है – स्ट्रांशियम कार्बोनेट के कारण
- टमाटर में लाल रंग होता है – लाइकोपिन के कारण
- जड़त्व के नियम को दिया था – गैलेलियों ने
- ओजोन परत बचाती है – सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से
- बुध ग्रह का सबसे विशिष्ट गुण है – इसमें चुम्बकीय क्षेत्र का होना
- मिथेन गैस का बादल किस ग्रह के चारों ओर छाया हुआ है – वरूण
- किसी तरल पदार्थ की बूँद के गोलाकार रूप धारण करने का क्या कारण है – पृष्ठ तनाव
- किसमें ध्वनि का वेग न्यूनतम होता है – हवा में
- सबसे तेजी से बढ़ने वाली पौधा कौन सा है – यूकेलिप्टस
- पित किसमें जमा होता है – पिताशय में
- दालें किसकी अच्छी स्त्रोत है – प्रोटीन्स
- यकृत द्वारा स्त्रावित पित रस कहां संचित रहता है – पिताशय में
- नींबू और संतरे में उपस्थित अम्ल होता है – साइट्रिक अम्ल
- मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लिष्ट रेशा है – नायलॉन
- जीन-परिवर्तन किसमें होता है – डी.एन.ए. में
- अस्थियों एवं दांतों में उपस्थित मुख्य तत्व है – कैल्शियम
- ‘मरकत’ बनता है – बेरिलियम से
- ‘जुड़वा खनिज’ कहलाता है – सीसा और जस्ता
- ‘लूनर कास्टिक’ किसका यौगिक है – सिल्वर
- डॉक्टरों के द्वारा प्रयुक्त शब्द ‘CAT’ स्कैन का अर्थ है – कम्प्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी
- कपास प्राप्त होता है – बीज से
- कौन-सा पदार्थ अतिशीतीत द्रव है – अमोनिया
- सपाट-अस्थियां कहां होती है – खोपड़ी में