G.K Quiz 29th May 2017

By: D.K Choudhary
Q. कोल गैस क्या है?
Ans:- प्रमुखतः हाइड्रोजन, मीथेन और कार्बन मोनोऑक्साइड का मिश्रण
Q. कोल गैस कैसे बनाया जाता है?
Ans:- कोयले का भंजक आसवन (destructive distillation) करके
Q. वायुमण्डल में उपस्थित नाइट्रोजन का विभिन्न यौगिकों में परवर्तन को क्या कहा जाता है?
Ans:- नाइट्रोजन स्थरीकरण
Q. प्रमुखतः नाइट्रोजन और कार्बन मोनोऑक्साइड के मिश्रण को क्या कहा जाता है?
Ans:- प्रोड्यूसर गैस
Q. हवा और पेट्रोल के वाष्प के मिश्रण को क्या कहा जाता है?
Ans:- पेट्रोल गैस
Q. पेट्रोल गैस किस प्रकार से प्राप्त किया जाता है?
Ans:- पेट्रोल के भंजक आसवन (destructive distillation) से
Q. डीजल क्या है?
Ans:- एक हाइड्रोकार्बन जिसके जलने से सल्फर डाईऑक्साइड गैस निकलती है।
Q. हाइड्रोकार्बन मिश्रित सम्पीडित प्राकृतिक गैस को क्या कहा जाता है?
Ans:- सीएनजी (CNG)
Q. कार्बन मोनोऑक्साइड और हाड़ड्रोजन गैसों के मिश्रण को क्या कहा जाता है?
Ans:- वाटर गैस
Q. ठोस बर्फ किसे कहा जाता है?
Ans:- ठोस कार्बन डाईऑक्साइड को
Q. RDX का पूरा रूप क्या है?
Ans:- Researxh and Development Explosive

Q. हाइड्रोजन से युक्त पदार्थ जिनके जलीय विलयन हाइड्रोजन आयन उत्पन्न करते हैं को क्या कहा जाता है?
Ans:- अम्ल
Q. नीबू में कौन सा अम्ल होता है?
Ans:- साइट्रिक अम्ल
Q. इमली में कौन सा अम्ल होता है?
Ans:- टारटेरिक अम्ल
Q. चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Ans:- मैथेनोइक अम्ल या फार्मिक अम्ल
Q. धातुओं से क्रिया करके अम्ल कौन सी गैस उत्पन्न करते हैं?
Ans:- हाइड्रोजन
Q. गंधक का अम्ल (H2SO4 किस प्रकार का अम्ल है?
Ans:- प्रबल अम्ल
Q. अम्ल क्षार के साथ क्रिया करके क्या बनाते हैं?
Ans:- लवण तथा जल
Q. जिन पदार्थों में हाइड्रोक्सिल समूह पाया जाता है तथा जिनके जलीय विलयन में हाइड्रोक्सिल आयन उपस्थित होते हैं, उन्हें क्या कहा जाता है?
Ans:- क्षार
Q. अम्ल तथा क्षार की परस्पर क्रिया से बने पदारथ को क्या कहा जाता है?
Ans:- लवण
Q. हाइड्रोक्लोरिक एसिड और सोडियम हाइड्रॉक्साइड की परस्पर क्रिया से क्या बनता है?
Ans:- साधारण नमक

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …