G.K Quiz 29th May 2017

By: D.K Choudhary
1. रैक्सिन (रेग्जिन) कृत्रिम चमड़ा किस वनस्पती पदार्थ से बनाया जाता है।
– सेल्यूलोज

2. भारी जल का अणुभार कितना होता है।
– अणुभार 20

3. ट्युबलाइट में होती है।
– पारे की वाष्प

4. देश का पहला भारी जल का संयत्र कहां पर स्थापित किया गया।
– नांगल (पंजाब)

5. राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गो की सर्वाधिक लंबाई की दृष्टी से जिला है।
– जोधपुर

6. विश्वका सबसे हल्का लड़ाकू विमान है (भारतीय)।
– तेजस

7. राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल कौनसी थी।
– दी कृष्णा मिल ब्यावर

8. राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है।
– एनएच 3

9. विश्व की पहली रेल सेवा किस देश में शुरू हुई।
– इंग्लैंड(1826)

10. राजस्थान में प्रथम रेल कब व कहां चलाई गई।
– 1974 में आगरा फोर्ट से बांदीकुई(भरतपुर)

11. नैनो सैकंड का मान कितना होता है।
– 10^9

12. राजस्थान में सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग किस जिले से निकलते हैं।
– अजमेर (पांच)

13. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब शुरू की गई।
– 25 दिसंबर 2000

14. राजकीय बस सेवा प्रारंभ करने वाला राजस्थान का पहला जिला है।
– टोंक (1952)

15. भारत का सबसे बड़ा रेलवे मॉडल कक्ष कहां पर है।
– उदयपुर

16. शरीर में लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण कहां होता है।
– अस्थि मज्जा

17. हिमोफिलिया,मांगोलिज्म, वर्णाधता किस प्रकार के रोग हैं।
– आनुवंशिक रोग

18. पक्षियों एवं उनके स्वभाव का अध्ययन करने वाले विज्ञान को कहते हैं।
– आरनिथोलॉजी

19. मानव जाति का अध्ययन करने को कहते हैं।
– एंथ्रोपोलॉजी

20. छिपकलियों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है।
– सौरालॉजी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …