By: D.K Choudhary
1. अमृतसर शहर की नींव किसने रखी थी
गुरू राम दास ।
2. भारत में सबसे पहले कौन सा समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था ।
बंगाल गज़ट ।
3. भारत में रेडियो प्रासारण की शुरूआत कब हुई ।
4. भारत के चार महानगरों में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई ।
1997
5. अमेरिका में दास प्रथा को अवैध घोषित कब किया गया ।
1865
6 . आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ।
झाडू ।
7. टाइप राइटर का अविष्कार किसने और कब किया था ।
पेलग्रिनो ने 1808 में ।
8. सचिन तेंदुलकर ने आखिरी मैच कहाँ खेला ।
मुम्बई में ।
9. सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी मैच किसके खिलाफ खेला ।
वेस्ट इंडिज़ ।
10. भारत का 29 वां राज्य कौन सा बना है ।
तेलंगाना ।
11. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार कब शुरू किया गया था ।
1969 में ।
12. दुनिया की सबसे छोटी महिला कौन है |
ज्योति आम्गे ।
13. डब्लयू. एच. ओ. का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ।
जेनेवा (स्वीज़रलैंड) ।
14. आइने अकबरी के लेखक कौन हैं ।
अबुल फज़ल ।
15. होपमेन कप किस खेल से सम्बधित है ।
टेनिस ।