homescontents

G.K Quiz 25th Jan 2017

By: D.K Choudhary
 
1. आगरा के लाल किले में संगमरमर से बनाया गया पहला महल कौन-सा है? – दीवार-ए-आम
 
2. मराठा सेना का सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग क्या था? – किला
 
3. बलबन ने सेना के किस अंग को पुनर्गठित करने के लिए विशेष ध्यान दिया? – सवार-ए-कल्ब
 
4. चंगेज खाँ किसका पीछा करते हुए सिन्धु नदी तक बढ़ आया था? – जलालुद्दीन मंगाबर्नी
 
5. बुलन्द दरवाजा किस शैली में बना हुआ है? – ईरानी
 
6. मराठा क्षेत्र में वेतन की आपूर्ति शिवाजी कहाँ से करते थे?
– पड़ोसी राज्यों की लूट से
 
7. ‘आमिल’ किस प्रशासनिक इकाई का प्रमुख अधिकारी था? – परगना
 
8. मोहम्मद बख्तियार खिजली द्वारा बंगाल पर आक्रमण करने के पश्चात् लक्ष्मण सेन ने कहाँ से शासन किया? – सोनारगाँव
 
9. जोधाबाई महल, मोती मस्जिद, सुल्ताना महल और पंच महल इनमें से कौन-सी इमारत अकबर द्वारा नहीं बनवाई गई? – मोती मस्जिद
 
10. ‘प्रतिनिधि’ की नियुक्ति किसने की? – राजाराम
 
11. खालसा क्षेत्र से भू-राजस्व एकत्रित करने वाला अधिकारी कौन था?
– आमिल
 
12. बर्नी के अनुसार ‘शिक’ नामक प्रशासनिक इकाई की स्थापना किसने की?
– गियासुद्दीन बलबन ने
 
13. जहाँगीरी महल, मरियम महल, बीरबल महल और जोधाबई महल इनमें से किस महल में भित्ति चित्र है? – जहाँगीर महल
 
14. नानक ने किसको ईश्वर प्राप्ति का सर्वश्रेष्ठ मार्ग बताया? – चरित्र की शुद्धता
 
15. किस शासक ने मवेशी कर लगाया? – अलाउद्दीन खिलजी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …