G.K Quiz 23rd July 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary

Question: – स्टेनलेस स्टील को बनाने में आयरन के साथ कौन सी महत्त्वपूर्ण धातु का प्रयोग किया जाता है?
Ans : – क्रोमियम

Question: – विद्युत बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता है, परन्तु तन्तु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते। इसका कारण क्या है?
Ans : – तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है

Question: – एक अश्व-शक्ति में कितने वाट होते हैं?
Ans : – 746 वाट

Question: – निम्नलिखित में से कौन उपधातु है?
Ans : – आर्सेनिक,एन्टिमोनी,बिस्मथ.

Question: – निम्नलिखित में से कौन सी अक्रिय गैस वातावरण में नहीं पाई जाती है?
Ans : – आर्गन
Question: – निम्नलिखित में से कौन यौगिक है?
Ans : – अमोनिया

Question: – निम्नलिखित में से किसमें एन्जाइम्स नहीं पाए जाते हैं?
Ans : – विषाणु

Question: – एडवर्ड जेनर ने किसकी खोज की थी?
Ans : – चेचक का टीका

Question: – एड्स होने का क्या कारण है?
Ans : – T-4 लिम्फोसाइट्स की कमी

Question: – एड्स वायरस क्या होता है?
Ans : – एक सूची आर.एन.ए.

Question: – शैवालों की कोशिका भित्ति किस पदार्थ की बनी होती है?
Ans : – सेल्यूलोज

Question: – लाल सागर का लाल रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
Ans : – शैवाल

Question: – गलगण्ड रोग से कुछ समुद्री खरपतवार खाने से बचा जा सकता है, क्योंकि इसमें पाया जाता है
Ans : – -आयोडीन

Question: – पेनीसिलीन की खोज किसने की थी?
Ans : – अलेक्ज़ेण्डर फ्लेमिंग ने

Question: – लाइकेन निम्न में से किसके सूचक होते हैं?
Ans : – वायु प्रदूषण के

Question: – कुनैन किससे प्राप्त होता है?
Ans : – सिनकोना से

Question: – फूलगोभी का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है?
Ans : – पुष्पक्रम

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …