G.K Quiz 21st July 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary

1. भारत की स्थलीय सीमा कितनी है ? 15200 कि.मी.

2. भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है ? 2933 कि.मी.

3. तिरंगे झंडे को संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय झंडे के रूप में अपनाया ? 22 जुलाई 1947 को

4. ‘जन-गण-मन’ को संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब घोषित किया ? 24 जनवरी, 1950 को

5. ‘खुदा बक्श’ पुस्तकालय कहाँ है ? पटना

6. 1784 में कोलकाता में किसने ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना की थी ? विलियम जोन्स

7. बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? 1969 में

8. किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया ? 86वां

9. किस मौलिक अधिकार को 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया ? संपत्ति का अधिकार

10. 23.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा क्या कहलाती है ? कर्क रेखा

11. सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है ? 7 दिसंबर

12. भारत-पाक सीमा रेखा किस नाम से पुकारी जाती है ? रेड क्लिफ रेखा

13. भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ है ? बैरन द्वीप (अंडमान निकोबार)

14. किस भारतीय राज्य की दो राजधानियाँ हैं ? जम्मू-कश्मीर

15. अमेरिका ने कौनसा राज्य 1867 में रूस से ख़रीदा था ? अलास्का

16. विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है ? 3 दिसंबर

17. होपमैन कप किस खेल से संबंधित है ? टेनिस

18. नवगठित तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन है ? चंद्रशेखर राव

19. भारत-श्रीलंका के बीच कौनसी खाड़ी है ? मन्नार की खाड़ी

20. अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ? गुरु शिखर

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …