G.K Quiz 16th March 2017

By: D.K Choudhary

विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है
– सहारा

भारत के राष्ट्रिय प्रतीक सत्यमेव जयते में कितने मुँख हैं ?
-4

विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है ?
– हमिंग बर्ड

महलों का शहर किसे कहा जाता है ?
– कोलकाता

फेसबुक की स्थापना हुई थी ?
– 2004

कोशिका का इंजन किसे कहते है ?
– माइटोकानड्रीया

अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ किस राज्य में स्थित हैं?
– महाराष्ट्र

शून्य की खोज किसने की थी?
– आर्यभट्ट

भारतीय मानक समय (IST) किस शहर से सम्बंधित है?
– इलाहाबाद

मछली किस तरह से सांस लेती है ?
– गिल से

नेत्र दान में से दानकर्ता की आँख का कौनसा भाग प्रयोग में आता है?
– कॉर्निया (Cornea)

भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
– 2.42%

दूरी की सबसे बड़ी इकाई क्या है?
– प्रकाश वर्ष

अंग्रेजों का पहला संघर्ष किस मुगल शासक से हुआ?
– बहादुरशाह जफर

भारत मेँ सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश कौन सा है ?
– राजस्थान

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है?
– रायपुर

काला सोना किसे कहा जाता है?
-कोयला को

महावीर का मुल नाम था?
– वर्धमान

रावण के पिता थे ?
– विश्रवा

चीन की राजधानी कहाँ है ?
– बीजिँग

सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद कौनसा धर्म अपना लिया ?
– बौद्ध

डूरंड कप किस खेल से संबंधित है?
– फुटबॉल

‘तुतीएहिन्द’ (हिन्द का तोता) किसे कहा जाता था?
– अमीर खुसरो

सबसे अधिक कोयला किस राज्य मेँ है ?
– झारखण्ड

काकोरी कहाँ स्थित है ?
– उतर प्रदेश

गुरुनानक का जन्म कंहा हुआ था ?
– तलवंडी

R.O.M. मे R का पूरा नाम है?
– रीड

श्रावण (सावन) के महीने का प्रमुख त्यौहार कौन सा होता है ?
– रक्षाबंधन

भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के कारण हुई थी?
– मिथाइल आइसोसायनेट

रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं
– कार्बन डाइऑक्साइड

यदि राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किन्हें देंगे?
– उपराष्ट्रपति

सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्वकप किस देश ने जीता हैं ?
– आस्ट्रेलिया

मुगल वंश की स्थापना किसने की?
– बाबर

नेल्सन मंडेला का संबंध किस देश से हैं ?
– दक्षिण अफ्रीका

वेदों की ओर चलो किनका कथन था?
– दयानन्द सरस्वती

किस गृह को “सुबह का तारा” और “शाम का तारा” कहा जाता है
– शुक्र

  • किस तत्व को सामान्यत: फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है ?
    – सोडियम बेन्जोएट

    वायुदाब मापने वाला यंत्र है
    – बैरोमीटर

    गुप्त वंश की स्थापना किसने की?
    – श्रीगुप्त

    इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
    – लैक्टो मीटर

    मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है?
    – राज्य के राज्यपाल के द्वारा

    मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ?
    – भूस्थिरीय उपग्रह

    संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
    – नील

    सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है ?
    – उत्तर प्रदेश

    प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ?
    – दुरी की

    न्यूट्रान की खोज किसने की?
    – जेम्स चैडविक

    किस गायिका को सुर की रानी कहा जाता है?
    – लता मंगेशकर

    भारत का पहला बोलने चलचित्र कौनसा था ?
    – आलम आरा

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …