By : D.K Choudhary
➢ पोंगल किस राज्य का त्योहार है – तमिलनाडु
➢ ‘चपचार पफुट’ किस राज्य का मुख्य त्योहार है – मिजोरम
➢ राष्ट्रपति किसके द्वारा पारित महाभियोग प्रस्ताव पर हटाया या सकता है – संसद के
➢ ‘गांगेय’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया गया है – भीष्म के लिए
➢ भीलों के ग्राम प्रधान को क्या कहा जाता है – पटेल
➢ भारत में डाक व्यवस्था किस गवर्नर जनरल ने प्रारंभ की थी – लाॅर्ड डलहौजी ने
➢ शिमला को भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में बनाया गया –
लाॅर्ड डलहौजी
➢किस ग्रह को ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है – शुक्र
➢ ‘कम्युनिस्ट मैनीपफेस्टो’ की रचना किसने की – कार्ल माक्र्स
➢ किस वायसराय ने अफगानिस्तान के संबंध् में अहस्तक्षेप की निति अपनाई – लाॅर्ड लारेंस ने
➢ राष्ट्रपति के अवकाश ग्रहण करने के बाद उसे कितना वार्षिक पेंशन दिया जाता है – 9 लाख रुपये
➢ भारत की पहली महिला अम्पायर कौन थी – अंजलि राय
➢ भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्भ की गयी – 1 अप्रैल, 1951
➢ पल्लव शासकों द्वारा बनाए गए रथ मंदिरों को क्या कहा जाता है – सप्त पैगोडा
➢ किसके उल्लंघन करने पर राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग लगाया जा सकता है – संविधान का
दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है – राजघाट
➢ ‘मोपिन’ किस राज्य का मुख्य पर्व है – अरुणाचल प्रदेश का,
➢ भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई – कोलकाता