G.K In Hindi 03rd June 2018

By: D.K Chaudhary

1. ‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है? – इंग्लैंड को 
2. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है? – 155 ग्राम 168 ग्राम 
3. क्रिकेट के गेंद की परिधि कितनी होती है? – 20.79 सेमी से 22.8 सेमी. 
4. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है? – 38 इंच 
5. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की ऊँचाई कितनी होती है? – 28 इंच 
6. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है? – 20.12 मीटर 
7. वर्षा अथवा कम रोशनी के कारण बाधित क्रिकेट मैच में हार-जीत का निर्णय किस नियम के आधार पर होता है? – डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 
8. भारत द्वितीय बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता किस वर्ष बना? – 2011 ई. में 
9. क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल ‘शारजाह’ किस देश में है? – संयुक्त अरब अमीरात में 
10. ‘बीमर’ (Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है? – क्रिकेट में 
11. ‘सिली प्वाइंट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है? – क्रिकेट में 
12. ‘टू कलर्स’ किसकी आत्कथा है? – एडम गिलक्रिस्ट 
13. ‘शेन वार्न्स सेंचुरी-माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ किसकी लिखी पुस्तक है? – शेन वार्न 
14. डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान् खिलाड़ी थे? – क्रिकेट के 
15. रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की ‘ड्रीम टीम’ का विवरण दिया गया है? – ब्रैडमैन बेस्ट में 
16. मिताली राज किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं? – क्रिकेट की 
17. क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश की खिलाड़ी हैं? – आस्ट्रेलिया के
18. क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ कहाँ स्थित है? – कोलम्बो (श्रीलंका) में 
19. ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है? – क्रिकेट से 
20. ‘प्रूडेंशियल कप’ किस खेल से संबंधित है? – क्रिकेट से 
21. ‘बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है? – क्रिकेट 
22. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – दुबई में 
23. पॉली उमरीगर किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे? – क्रिकेट के 
24. क्रिकेट की किस टेस्ट श्रृंखला से एशेज कप संबंधित है? – आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला 
25. एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला प्रथम क्रिकेटर कौन हैं? – सचिन तेंदुलकर 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …